iPhone वालों का व्हाट्सएप जल्द बदल जाएगा, सामने आई पहली झलक

व्हाट्सएप आईओएस उपयोगकर्ताओं के लिए एक बड़ा बदलाव लाने की तैयारी में है। कंपनी आईओएस 26 के लिए एप्पल का नया लिक्विड ग्लास डिजाइन ला सकती है। इस अपडेट के बाद व्हाट्सएप का इंटरफेस पूरी तरह से बदल जाएगा जिसमें ग्लास जैसी ट्रांसपेरेंसी और फ्लूइड विजुअल इफेक्ट्स देखने को मिलेंगे। नेविगेशन बार और बॉटम टैब्स को लिक्विड ग्लास लुक में बदला जाएगा।

WhatsApp का इस्तेमाल आज भारत समेत दुनियाभर में करोड़ों लोग कर रहे हैं। कंपनी भी लगातार अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स और अपडेट्स लेकर आती रहती है। वहीं, अब कंपनी iOS यूजर्स यानी iPhone वालों के लिए एक बड़ा विज़ुअल चेंज करने की तैयारी में दिख रही है। दरअसल WhatsApp के नए Beta अपडेट में यह पता चलता है कि कंपनी iOS 26 के लिए एप्पल का नया Liquid Glass डिजाइन लेकर आ सकती है। यानी WhatsApp में भी आपको Liquid Glass डिजाइन देखने को मिल सकता है जो ऐप के लुक को पूरी तरह बदल कर रख देगा। चलिए इसके बारे में

पहले समझिए क्या है Liquid Glass डिजाइन?
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि Apple जल्द ही iOS 26 का स्टेबल अपडेट जारी करने वाला है जिसमें आपको Liquid Glass इंटरफेस देखने को मिलेगा। खास बात यह है कि इसमें ग्लास जैसी ट्रांसपेरेंसी और फ्लूइड विज़ुअल इफेक्ट्स देखने को मिलते हैं।

इतना ही नहीं बैकग्राउंड लेयर्स, बटन और कॉन्टेक्स्ट मेन्यू में हल्की डेप्थ, रिफ्लेक्शन और मूवमेंट के हिसाब से चेंज दिखाई देता है। यानी इस अपडेट के साथ न सिर्फ आपका UI बल्कि WhatsApp भी बदल जाएगा। इसके जरिए कंपनी ऐप्स को ज्यादा इंटरएक्टिव और मॉडर्न बना देगी।

कैसे बदलेगा WhatsApp का इंटरफेस?
WABetaInfo की हालिया रिपोर्ट से पता चलता है कि WhatsApp ने iOS 26 SDK के साथ नया ऐप कंपाइल करना स्टार्ट कर दिया है। इसके लिए सबसे पहले नेविगेशन बार और बॉटम टैब्स को Liquid Glass लुक में बदला गया है। हालांकि इसके बाद कंपनी धीरे-धीरे बटन, मेन्यू और बाकी इंटरफेस के एलिमेंट्स को भी बदल सकती है।

WhatsApp का नया डिजाइन कब मिलेगा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है। रिपोर्ट में इसकी पहली झलक सामने आ गई है लेकिन यह फाइनल डिजाइन नहीं हैं। कंपनी अभी कई कॉन्फ़िगरेशन पर वर्क कर रही है। iOS 26 का स्टेबल अपडेट जारी होने के बाद इसके भी पब्लिक रिलीज किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button