जानिए iPhone और एंड्रॉयड फोन में इंस्टाग्राम और फेसबुक के वीडियो कैसे करें डाउनलोड?

कई बार इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें कई वीडियो पसंद आते हैं और हम उन्हें डाउनलोड करने की सोचते हैं लेकिन आसानी से कर नहीं पाते हैं। आज हम आपको एंड्रॉयड और आईफोन में इंस्टाग्राम और फेसबुक वीडियो डाउनलोड करने का तरीका बताएंगे। चलिए जानते हैं।
 जानिए iPhone और एंड्रॉयड फोन में इंस्टाग्राम और फेसबुक के वीडियो कैसे करें डाउनलोड?

फेसबुक और इंस्टाग्राम से डायरेक्ट वीडियो डाउनलोड करने का कोई तरीका नहीं है। ऐसे में हमें थर्ड पार्टी ऐप की मदद लेनी होगी। Instagram वीडियो डाउनलोड करने के लिए अपने एंड्रॉयड फोन में प्ले-स्टोर से InstaSave नाम का ऐप डाउनलोड करें और इस ऐप के जरिए इंस्टाग्राम लॉगिन करें।
 

अब जिस फोटो या वीडियो का डाउनलोड करना पर उसके राइट साइड में दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करके यूआरएल कॉपी करें। कॉपी करते ही फोटो या वीडियो डाउनलोड होने लगेगा। डाउनलोडिंग आप नोटिफिकेशन बार में देख सकते हैं। 
 अगर आप इंस्टाग्राम वीडियो आईफोन में डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आईट्यून्स से Grab for IG ऐप डाउनलोड करें। वहीं आईफोन में फेसबुक वीडियो डाइउनलोड करने के लिए MyMedia ऐप आई ट्यून्स से डाउनलोड करें। अब फेसबुक वीडियो को प्ले करें और शेयर बटन पर क्लिक करके यूआरएल कॉपी करें।

अब MyMedia ऐप में जाएं और ब्राउजर टैब पर क्लिक करें। अब सर्च बार में लिंक पेस्ट करें और Download पर क्लिक करें। फिर सामने आए Download the file पॉप में वीडियो को अपने हिसाब से फाइल नेम देकर सेव करें।
 

इसके अलावा फेसबुक वीडियो डाउनलोड करने के लिए आप FBDown SaveFrom और DownVids जैसी साइट्स की भी मदद ले सकते हैं। वहीं एंड्रॉयड फोन में फेसबुक वीडियो को डाउनलोड करने के लिए Video Downloader for Facebook ऐप की मदद ले सकते हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button