iOS 26 अपडेट, पुराने iPhone भी कल से बदल जाएंगे
Apple ने इस हफ्ते की शुरुआत में अपनी नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च की थी, जिसके साथ ही कंपनी ने नए सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 26 की लॉन्च डेट का भी ऐलान किया था। कंपनी ने कहा था कि iOS 26 का स्टेबल वर्जन 15 सितंबर को सभी यूजर्स के लिए रोल आउट होना शुरू हो जाएगा। बता दें कि एप्पल ने इसे सबसे पहले जून 2025 में अपने WWDC इवेंट के दौरान पेश किया था।
यह अपडेट काफी वक्त से बीटा टेस्टिंग में था और अब करीब 3 महीने बाद कंपनी इसे सभी के लिए रोल आउट करने जा रही है। यानी अगर आप भी iPhone 16 या इससे पुराना कोई भी iPhone इस्तेमाल कर रहे हैं तो कल के बाद आपका iPhone पूरी तरह से बदलने वाला है। नया लिक्विड ग्लास डिजाइन फोन की UI को एक नया लुक देगा, लेकिन इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। आइए इसके बारे में पहले विस्तार से जान लेते हैं…
iOS 26 में क्या होगा नया?
iOS 26 में सबसे बड़ा बदलाव इसका Liquid Glass डिजाइन है, जो पूरे इंटरफेस को और भी फ्लूइड और मॉडर्न लुक ऑफर करेगा। इसके अलावा, Apple Wallet में इस अपडेट के बाद बड़े विज़ुअल और फंक्शनल बदलाव होंगे जिससे ट्रांजैक्शन हिस्ट्री और पासेस मैनेज करना आसान हो जाएगा। इसके अलावा यह नया अपडेट CarPlay के लिए एक रीडिजाइन इंटरफेस और पर्सनलाइज्ड डैशबोर्ड भी ऑफर करेगा। साथ ही Messages ऐप में नए चैट इफेक्ट्स और AI रिप्लाई सजेशंस भी मिलेंगे।