टेक्निकल टेक्सटाइल व एमएमएफ में 25,000 करोड़ के निवेश की उम्मीद

टेक्निकल टेक्सटाइल व मैनमेड फाइबर (एमएमएफ) अपैरल सेक्टर में बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है। वस्त्र मंत्रालय की सचिव रचना शाह ने बताया कि इन दोनों ही सेक्टर में प्रोडक्शन लिंक्‍ड इंसेंटिव (पीएलआई) स्कीम के तहत निवेश के लिए 64 कंपनियों का चयन किया गया है और ये कंपनियां लगभग 25,000 करोड़ रुपए का निवेश करेंगी। इस निवेश की बदौलत 2.5 लाख प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर नौकरियां निकलेंगी। आगामी वित्त वर्ष 2024-25 से कंपनियां अपना उत्पादन शुरू कर देंगी। अगले वित्त वर्ष से लेकर पांच साल तक पीएलआई स्कीम का ये कंपनियां लाभ ले सकेंगी।

टेक्निकल टेक्सटाइल निर्यात को 10 अरब डॉलर तक ले जाने का लक्ष्‍य

शाह ने बताया कि टेक्निकल टेक्सटाइल के निर्यात को हम 2.5 अरब डॉलर से 10 अरब डॉलर तक ले जाना चाहते हैं। मैनमेड फाइबर के अपैरल निर्माण को भी मंत्रालय बढ़ावा दे रहा है और इस सेक्टर में 130 रिसर्च प्रस्ताव भी आए हैं। शाह ने बताया कि अगले चार-छह साल में मंत्रालय की तरफ से मंजूर किए गए सात पीएम मित्रा पार्क संचालन में आ जाएगा। इन सात पार्क में लगभग 70,000 करोड़ के निवेश की उम्मीद है और इससे 20 लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार का सृजन होगा।

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे भारत टेक्स का उद्घाटन

वस्त्र मंत्रालय टेक्सटाइल सेक्टर से जुड़ी पूरी वैल्यू चेन में भारत की क्षमता की प्रदर्शनी के लिए भारत टेक्स 2024 का आयोजन करने जा रहा है। नई दिल्ली के भारत मंडपम और यशोभूमि में आगामी 26-29 फरवरी तक भारत टेक्स का आयोजन हो रहा है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। 22 लाख वर्गफुट में आयोजित होने वाले भारत टेक्स में 110 देशों के 3000 से अधिक खरीदार हिस्सा ले रहे हैं। चार दिनों में 40,000 लोगों के इस प्रदर्शनी में आने की संभावना है।

Back to top button