Gold ETF में निवेश ऑल टाइम हाई पर

सोने की कीमतों में तेजी के साथ ही जुलाई 2024 में घरेलू बाजार में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Gold ETF) में रिकॉर्ड निवेश हुआ। यह निवेश अप्रैल 2022 के बाद से सबसे अधिक है, जब गोल्ड ईटीएफ में 1,100 करोड़ रुपए से ज्यादा का शुद्ध निवेश हुआ था। इस साल अप्रैल को छोड़कर बाकी सभी महीनों में गोल्ड ईटीएफ में निवेश में लगातार वृद्धि देखी गई है।

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई 2024 में देश के 17 गोल्ड ETF (गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) में 1,337.35 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश (inflow) दर्ज किया गया। यह निवेश पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 193 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। पिछले साल इसी समयावधि में देश के 13 गोल्ड ईटीएफ में कुल 456.15 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश हुआ था। जून 2024 के दौरान गोल्ड ईटीएफ में 726.16 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश हुआ था।

अगर हम कैलेंडर वर्ष 2024 के पहले 7 महीनों (जनवरी से जुलाई) को देखें, तो गोल्ड ईटीएफ में कुल 4,523.29 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश हुआ है। इसके विपरीत, कैलेंडर वर्ष 2023 के पहले 7 महीनों में केवल 453.55 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश दर्ज किया गया था।

मई 2024 में गोल्ड ईटीएफ में 827.43 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश हुआ, जबकि अप्रैल 2024 में 395.69 करोड़ रुपए की शुद्ध निकासी हुई थी। इससे पहले, कैलेंडर वर्ष 2023 में केवल दो महीनों जनवरी और मार्च में गोल्ड ईटीएफ से निकासी देखी गई थी, जहां जनवरी में 199.43 करोड़ रुपए और मार्च में 266.57 करोड़ रुपए की निवेश में कमी आई थी, जबकि बाकी 10 महीनों में निवेश में वृद्धि देखी गई थी।

वहीं, वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान गोल्ड ईटीएफ में 5,248.46 करोड़ रुपए का निवेश बढ़ा, जो किसी भी पिछले वित्त वर्ष की तुलना में सबसे अधिक है। इसके विपरीत, वित्त वर्ष 2022-23 में गोल्ड ईटीएफ में 652.81 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ था।

कैलेंडर ईयर 2023 के दौरान भारत में गोल्ड ईटीएफ में 2,923.81 करोड़ रुपए का नेट (शुद्ध) निवेश हुआ। जो कैलेंडर ईयर 2022 के मुकाबले 6 गुना ज्यादा है। कैलेंडर ईयर 2022 के दौरान 11 गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) में कुल 458.79 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था।

Back to top button