अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, दो नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ करते हुए दो नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 55 लाख रुपये की हेरोइन बरामद की है। एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी व्यक्तियों अरमिद और सलीफ के पास न तो वैध पासपोर्ट है और न ही वीजा। वे अवैध रूप से भारत में रह रहे हैं और मादक पदार्थों की तस्करी गतिविधियों में शामिल थे।