बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ‘जुलाई विद्रोह’ की करेगी घोषणा
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने घोषणा की है कि वह जुलाई विद्रोह की घोषणा तैयार करेगी। इससे एक दिन पहले ही उसने भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन द्वारा समान शीर्षक के साथ प्रस्तावित घोषणा से खुद को अलग कर लिया था, जिसके कारण चार महीने पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद से हटना पड़ा था।
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने सोमवार को मध्य रात्रि में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमें उम्मीद है कि कुछ ही दिनों में सभी की भागीदारी और आम सहमति से घोषणापत्र तैयार कर लिया जाएगा और राष्ट्र के सामने पेश कर दिया जाएगा।
सभी को किया जाएगा शामिल
यूनुस के आधिकारिक जमुना निवास के सामने आलम ने कहा कि घोषणापत्र सभी सहभागी छात्रों, राजनीतिक दलों और हितधारकों के विचारों पर आधारित होगा, जिसमें भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन भी शामिल होगा, जिसके कारण पांच अगस्त को प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग सरकार को सत्ता से बाहर होना पड़ा था।
आलम ने कहा कि सरकार ने जुलाई के विद्रोह के माध्यम से विकसित लोगों की एकता, फासीवाद विरोधी भावना और राज्य सुधार की इच्छा को मजबूत करने के लिए प्रस्तावित चार्टर तैयार करने की पहल की है। भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन ने राष्ट्रीय नागरिक समिति (छात्रों के नेतृत्व वाला एक अन्य समूह) के साथ मिलकर दो दिन पहले एक आश्चर्यजनक घटनाक्रम में कहा था कि वे मंगलवार दोपहर को ढाका के केंद्रीय शहीद मीनार पर जुलाई विद्रोह की घोषणा करेंगे।
यूनुस ने दिवंगत मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने मंगलवार को ढाका स्थित भारत के उच्चायोग में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी है। उनकी प्रेस विंग ने बयान जारी करके बताया कि भारत के दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री की फोटो पर फूल चढ़ाए।