त्योहारी सीजन में जम्मू को दहलाने की साजिश, शहर में अलर्ट

सुरक्षाबलों ने सिद्दड़ा-नरवाल राजमार्ग से एक टिफिन बॉक्स टाइमर जब्त किया है। जो एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस यानी आईईडी है। इसे नष्ट कर दिया गया है। सुरक्षा के चलते पूरे शहर में अलर्ट जारी किया गया है।

त्योहारी सीजन में इन दिनों जम्मू शहर गुलजार है। इसी बीच आतंकियों की बड़ी साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। नरवाल-सिद्दड़ा हाईवे पर पुलिस पोस्ट के पास बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने सूचना के बाद समय पर पहुंच कर आईईडी को डिफ्यूज किया। पुलिस के अनुसार डेढ़ घंटे जांच के बाद इसे डिफ्यूज किया गया।

समय रहते आईईडी का पता लगने से जान-माल का नुकसान नहीं हो पाया। घटना के बाद पूरे शहर में अलर्ट कर दिया है। नाकों पर वाहनों की जांच की जा रही है। सभी इलाकों में गश्त तेज कर दी है।

जिस जगह पर आईईडी को लगाया था उसके आसपास झाड़ियां थीं। ऐसे में किसी की नजर में नहीं आया मगर शाम को लोग जैसे ही गुजरे तो उन्हें टिफिन पड़ा दिखा। संदेह होने पर राहगीरों ने सूचना दी। पुलिस ने डेढ़ घंटा जांच के बाद डिफ्यूज किया। आईईडी मिलने की सूचना के बाद लोग काफी सहम गए।

साढ़े पांच बजे सूचना मिलने के दस मिनट के अंदर पुलिस पहुंच गई। पांच बजकर 40 मिनट से लेकर साढ़े सात बजे तक पुलिस तैनात रही। इस दौरान किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं मिली। साढ़े सात बजे के बाद डॉग स्कवायड की टीम मौके से गई। करीब आठ बजे तकटीम रवाना हो गई।
यहां पर हो चुके हैं धमाके

इससे पहले 21 जनवरी को ट्रांसपोर्ट नगर में दो धमाके हो चुके हैं। इसमें सात लोग घायल हुए थे। इतना ही नहीं, मई में वैष्णो देवी जा रही बस में आईईडी रखी थी और चार लोगों की मौत हो गई थी।

सिद्दड़ा एनएच पर आईईडी बरामद की गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डिफ्यूज किया और कब्जे में लिया।

Back to top button