पिथौरागढ़ में नेपाली नागरिकों के फर्जी दस्तावेजों की जांच के निर्देश

चीन और नेपाल सीमा से सटे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में नेपाली नागरिकों की दोहरी नागरिकता और फर्जी दस्तावेजों की जांच के निर्देश पिथौरागढ़ की जिलाधिकारी की ओर से दिए गए हैं।
जिलाधिकारी (डीएम) रीना जोशी के अनुसार, झूलाघाट में किराने की दुकान चलाने वाले नेपाली नागरिक तारा दत्त और उनके परिवार के सदस्यों के पास भारत और नेपाल की दोहरी नागरिकता का मामला सामने आया है। यही नहीं उनके पास आधार कार्ड के अलावा अन्य भारतीय दस्तावेज भी मौजूद हैं।
जोशी ने कहा कि यह भी संज्ञान में आया है कि भारत में रियायती दर पर मिलने वाली रसोई गैस और राशन को नेपाल ले जाया जा रहा है? जो कि गलत है। उन्होंने पिथौरागढ़ के उपजिलाधिकारी को पूरे प्रकरण की जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही इस प्रकरण में दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के संलिप्तता की जांच के निर्देश दिए हैं। एसडीएम को एक सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा गया है।