गर्भ के बजाय मां की ‘आंत’ में पलने लगा बच्चा, नज़ारा देख डॉक्टर भी सन्न!
बच्चे का गर्भ में पलना और जन्म लेना यूं तो एक सामान्य जैविक प्रक्रिया है लेकिन हर किसी का अनुभव अलग होता है. किसी के लिए प्रेग्नेंसी सुखद सफर होता है तो किसी के लिए ये बहुत मुश्किल हो जाता है. कई बार तो ऐसी-ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जिनकी कल्पना ही कभी आपने नहीं की होगी. कुछ ऐसा ही हुआ एक महिला के साथ, जिसे देखकर डॉक्टर भी शॉक्ड रह गए.
किसी बच्चे को कोख में पालना और जन्म देना हर महिला के लिए खुशी का मौका होता है. हालांकि एक महिला के लिए ये इतना अजीब हो गया कि खुद उसके समझ में नहीं आया कि ये हो क्या रहा है? न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक महिला प्रेग्नेंट थी और उसे इस बात की खबर ही नहीं थी. उसे ये बात पता भी ऐसी परिस्थिति में चली कि वो खुश होने से ज्यादा डर गई.
कोख नहीं आंत में पल रहा था बच्चा
इस महिला की केस स्टडी न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफर मेडिसिन में पब्लिश हुई है. महिला की उम्र 37 साल है और उसे पेट के निचले हिस्से में तेज़ दर्द हो रहा था. 10 दिन तक दर्द सहने के बाद जब वो अस्पताल पहुंची तो उसके पेट में सूजन थी. डॉक्टरों ने जब पेट का स्कैन किया तो वे दंग रह गए. महिला की कोख के बजाय उसकी आंत में सामान्य भ्रूण दिखाई दिया. इस भ्रूण की उम्र 23 हफ्ते थी और वो कुदरती तौर पर अपना विकास कर रहा था.
लिवर में भी पल चुका है बच्चा
महिला की इस स्थिति को मेडिकल साइंस में इक्टॉपिक प्रेग्नेंसी कहते हैं. इस परिस्थिति महिला एग यूट्रस के बजाय किसी और अंग में विकसित होने लगता है. हालांकि ऐसे सिर्फ 1 फीसदी केस ही देखे गए हैं. ऐसे केस में ज्यादा खतरा मां को होता है क्योंकि ट्यूब रप्चर या शॉक का खतरा बना रहता है. हालांकि इस केस में बच्चे को 29 हफ्ते बाद ही डिलीवर करा लिया गया और 3 महीने ICU में रखने के बाद मां और बच्चे दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया. वैसे एक केस पहले भी ऐसा सामने आ चुका है, जिसमें बच्चा मां के लिवर में पलने लगा था.