पुंछ में घुसपैठ की साजिश नाकाम, सेना की फायरिंग पर आतंकी भागे
पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर दिगवार सेक्टर में सोमवार देर शाम सतर्क जवानों ने घुसपैठ की साजिश को नाकाम कर दिया। सेना की कार्रवाई से घुसपैठ कर रहे आतंकियों को भागना पड़ा। इस दौरान एक जवान के घायल होने की सूचना है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों का कहना है कि यह बैट हमले का प्रयास था। इसमें पाकिस्तानी सेना की तरफ से भागते हुए आतंकियों को कवर फायर भी दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे दिगवार सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर तैनात सेना के जवानों ने जीरो रेखा के उस पार पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके से चार से पांच संदिग्ध आतंकियों को घुसपैठ का प्रयास करते देखा। इस पर आतंकियों ने जवानों की तरफ गोलीबारी शुरू कर दी। सेना की जवाबी गोलीबारी के बाद आतंकी पाकिस्तानी सेना की चाैकियों की तरफ भाग निकले।