गहरे से गहरे रिश्‍ते में दीवार खड़ी कर सकती है इनसिक्योरिटी

इनसिक्योरिटी (Insecurity) एक ऐसी फीलिंग है जो हर किसी के मन में कभी न कभी उठती है। ये फीलिंग हमें लगातार डरती रहती है कि कहीं हमारा साथी हमें छोड़ न जाए कहीं हमारी कीमत खराब न हो जाए या कहीं हमारी जगह कोई और न ले ले। ये भावनाएं ही रिश्तों में दरारें (Insecurity In Relationship) पैदा करती है और धीरे-धीरे इन दरारों से दीवारें बन जाती हैं।

रिश्ते लाइफ का एक अहम हिस्सा होते हैं। चाहे वो प्यार का रिश्ता हो, दोस्ती का या फिर परिवार का। ये रिश्ते हमें खुशी, सिक्योरिटी और साथ का एहसास देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन गहरे रिश्तों में भी धीरे-धीरे दीवारें बनने लगती हैं? जी हां, इन दीवारों की सबसे बड़ी वजह होती है- Insecurity…

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि रिलेशनशिप को मजबूत बनाने और इनसिक्योरिटी से छुटकारा पाने के लिए आप क्या तरीके अपना सकते हैं, जिससे आपके रिश्ते भी खराब न हों और आप पूरे कॉन्फिडेंस से लोगों का सामना कर सकें।

एक दूसरे का सम्मान
हम अक्सर अपने रिश्तों में इतने उलझे रहते हैं कि हम अपने साथी की खास बातों, उनकी पसंद और नापसंद को भूल जाते हैं। यह छोटी-सी अनदेखी हमारे रिश्ते में दरारें पैदा कर सकती है। याद रखें, हर व्यक्ति की अपनी एक दुनिया होती है और उनकी पसंद का सम्मान करना ही सच्चे प्यार की निशानी है।

रोक-टोक से बचें
प्यार में रोक-टोक करना प्यार नहीं, बल्कि दखलंदाजी है। हर इंसान को अपनी जिंदगी जीने का अधिकार है। अगर आप अपने पार्टनर की आजादी छीनेंगे तो आपका रिश्ता खराब हो सकता है। इसलिए इनसिक्योरिटी में आकर ऐसा करने से भी बचें।

खुलकर बातचीत करें
कम्युनिकेशन गैप किसी भी रिश्ते के लिए खतरनाक हो सकता है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ खुलकर बातचीत नहीं करते हैं, तो आप दोनों के बीच दूरियां बढ़ सकती हैं। इसलिए, भले ही आप कितने ही व्यस्त क्यों न हों, अपने पार्टनर के साथ बातचीत करना न भूलें।

ईमानदारी है जरूरी
ईमानदारी किसी भी रिश्ते की नींव होती है। अगर आप अपने पार्टनर से ईमानदार नहीं हैं, तो आप उनके दिल को तोड़ रहे हैं। जब आपका साथी आप पर आंख बंद करके भरोसा करता है, तो यह आपके लिए सबसे कीमती तोहफा है। इस भरोसे को कभी मत तोड़िए। ईमानदारी ही आपके रिश्ते को गहरा और अटूट बनाती है।

तुलना करना बंद करें
हर व्यक्ति अलग होता है। दूसरों से अपने पार्टनर की तुलना करना बंद करें और उनकी खूबियों को पहचानें। दूसरों से तुलना करना आपको दुखी और निराश कर सकता है। जब आप अपने पार्टनर की तुलना दूसरों से करते हैं, तो आप हमेशा कुछ न कुछ कम महसूस करते हैं। इसलिए तुलना छोड़कर, आप अपनी खुद की जिंदगी का मजा ले सकते हैं और खुश रह सकते हैं।

Back to top button