जींद के जिला कारागार में संदिग्ध परिस्थितियों में कैदी की मौत

जींद: पशु चोरी के मामले में जिला कारागार में बंद हवालाती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसका पता चलने पर मृतक के परिजन नागरिक अस्पताल पहुंचकर सीआईए स्टाफ पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए धरना शुरू कर दिया। 29 जनवरी की रात में सफीदों के गांव धर्मगढ़ में मलिकपुर निवासी 40 वर्षीय परमजीत उर्फ पम्मी समेत दो लोगों को पुलिस ने भैंस चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। सोमवार सुबह परमजीत की नागरिक अस्पताल में मौत हो गई। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन नागरिक अस्पताल पहुंचे। उन्होंने परमजीत के शरीर पर चोट के निशान देखे।
मृतक के साले गोदर रोड निसिंग निवासी प्रगट सिंह ने बताया कि उनके जीजा को पुलिस ने 29 जनवरी को पकड़ा था। वे सीआईए की हिरासत मेें थे। जब वह सीआईए से मिलने के लिए गए तो उन्हें नहीं मिलने दिया। सीआईए ने उनसे दो लाख रुपये मांगे।उन्होंने नहीं दिए तो जीजा को थर्ड डिग्री दी गई। इससे उनकी मौत हो गई। इस मामले में जेल प्रशासन का कहना है कि परमजीत को दौरा पड़ रहा था। चार फरवरी को भी नागरिक अस्पताल लाया गया था। सोमवार को फिर से तबीयत बिगड़ने पर लाया गया तो उसकी मौत हो गई।