Infosys के शेयर 13% टूटे, Sensex और निफ्टी लाल निशान में…

भारतीय शेयर बाजार लाल निशान के साथ खुले और मिलेजुले वैश्विक संकेतों के कारण जल्‍द ही फ्लैट कारोबार करते नजर आए। खबर लिखे जाते समय एनएसई का निफ्टी 5.10 अंकों की तेजी के साथ 11,666.95 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं, बीएसई का सेंसेक्‍स 10.58 अंकों की गिरावट के साथ 39,287.80 पर कारोबार करता नजर आया।

मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान इन्‍फोसिस के शेयरों में 13.35 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। गौरतलब है कि इन्‍फोसिस के व्हिसलब्लोअर्स शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की है। उन्‍होंने कहा कि कंपनी के सीईओ सलिल पारेख और सीएफओ निलंजन रॉय पर व्यापार में मुनाफा दिखाने के लिए अनुचित तरीके अपनाने की बात कही है। इस कारण मंगलवार को कंपनी के शेयरों में गिरावट देखी गई।

निफ्टी50 में शामिल जिन कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई उनमें यस बैंक (6.32 फीसद), टाइटन (2.17 फीसद), पावरग्रिड (1.80 फीसद), विप्रो (1.79 फीसद) और भारती एयरटेल (1.63 फीसद) शामिल हैं। इन्‍फोसिस के अलावा जिन कंपनियों में सबसे अधिक गिरावट देखी गई उनमें टाटा मोटर्स (3.03 फीसद), टाटा स्‍टील (1.04 फीसद), महिंद्रा एंड महिंद्रा (0.77 फीसद) और एचसीएल टेक (0.76 फीसद) शामिल हैं।

सेक्‍टोरल सूचकांकों का हाल: निफ्टी रियल्‍टी और निफ्टी आईटी सेक्‍टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्‍टोरल सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। निफ्टी मीडिया में सबसे अधिक 1.43 फीसद की बढ़त दर्ज की गई।

रुपये का हाल: डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को मजबूती के साथ खुला। डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे की बढ़त के साथ 70.90 के स्तर पर खुला। वहीं, पिछले कारोबारी दिन रुपया 2 पैसे की हल्की बढ़त के साथ 71.14 के स्तर पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button