अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फिल्म ‘102 नॉट आउट’ को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। हल्की-फुल्की कहानी के साथ यह फिल्म एक स्ट्रांग मैसेज दे रही है। इस फिल्म का बजट महज 6.5 करोड़ है। शुरुआती रुख की बात करें तो ज्यादातर सिनेमाघरों में इस फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। तो चलिए आपको ऐसे 5 कारण बताते हैं जिसकी वजह से आपको यह फिल्म देखनी चाहिए।
इस फिल्म की कहानी हल्की-फुल्की होने के साथ-साथ एक खास संदेश भी दे रही है। इस फिल्म की थीमलाइन है जब तक जियो, जिंदादिली से जियो। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे बूढ़े होने के बाद भी अमिताभ अपनी जिंदगी को खुलकर जीते हैं। जो आपको इस फिल्म को देखने के लिए प्रेरित जरूर कर सकता है।
ऋषि कपूर ने भी इस फिल्म में बूढ़े का किरदार निभाया है, जो फिल्म में अमिताभ बच्चन के बेटे बने हैं। ऋषि कपूर के किरदार को टाइम का पाबंद दिखाया गया है। जो आपको ये जरूर सीख दे सकता है कि कैसे आपको हर काम समय पर करना चाहिए।
हर किसी की जिंदगी में परेशानियां होती है। ऐसे में इस फिल्म में दिखाया गया है पिता अपने बेटे को चिंता छोड़ खुश रहने की सलाह देते हैं। आजकल की भागती दौड़ती जिंदगी में अमिताभ बच्चन के बेटे को दिए गए ये टिप्स आपके काम भी आ सकती है।
इस फिल्म में समाज में व्याप्त उस बुराई को भी दिखाया गया है, जब पेरेंट्स के बूढ़े होने पर बच्चे उन्हें छोड़ देते हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि बढ़ती उम्र के बावजूद अमिताभ ठहरने का नाम नहीं लेते। उनकी ऊर्जा हैरान करती है। ‘102 नॉट आउट’ में अभिनय उनके बाएं हाथ का खेल लगता है।
फिल्म उन लोगों की जरूर कुछ मदद कर सकती है जो जिंदगी से ऊबे और ठहरे हैं। ‘102 नॉट आउट’ जिंदगी में रुकने और मरने के सख्त खिलाफ है। ऐसे में यह फिल्म आपको कुछ ताजगी जरूर दे सकती है।