जनता पर लगातार हो रही महंगाई की मार, अब सिलेंडर की कीमतों में फिर हुई भारी बढ़ोत्तरी
जनता को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है। गैस कंपनियों ने सिलेंडर की कीमतों में भारी वृद्धि की है। गैर सब्सिडी सिलेंडर कीमतों में 94 रुपये की और सब्सिडी वाले सिलेंडर के दामों में 4 रूपये 56 पैसे की बढ़ोतरी की है।
ये भी पढ़ें: SOCKING: तो इसलिए आज अपने 44वें जन्मदिन का जश्न नहीं मनाना चाहती थीं ऐश्वर्या
बीती रात बिना सब्सिडी के सिलेंडर की कीमतों पर भारी बढ़ोत्तरी के बाद एक सिलेंडर की कीमत लगभग 751 रुपये हो गई है। कीमतें बढ़ने का असर निम्न व मध्यम वर्गीय परिवारों पर अधिक पड़ेगा। शायद यह पहला मौका है, जब एकमुश्त 93 रुपए की वृद्धि हुई है। नई दरों के अनुसार बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के गैस सिलिंडर दिल्ली में अब 743 रुपए में मिलेंगे। वहीं मुंबई में इसकी कीमत 718 रुपए होगी। जबकि 19 किलो वाले सिलिंडर की कीमत 1268 रुपए हो जाएगी। वहीं सब्सिडी वाले सिलेंडर 491.13 रुपए की जगह 495.69 रुपए हो गए हैं। बढ़ी हुई कीमतें 1 नवंबर से लागू होंगी।