Infinix Hot 7 Pro भारत में 4000mAh बैटरी और 6GB रैम के साथ Rs 9999 में लॉन्च

Infinix Hot 7 Pro को भारत में Redmi 7 और Samsung Galaxy M20 जैसे फोन्स से प्रतिस्पर्धा के लिए लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है की यह ऐसा पहला स्मार्टफोन है जो भारत में Rs 10000 के प्राइज सेगमेंट में 6GB रैम के साथ आता है। नए Infinix फोन में HD+ डिस्प्ले के साथ Waterdrop Notch डिजाइन, फ्रंट और बैक पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। Infinix Hot 7 Pro की अन्य खासियतों में इसकी 4000mAh की बैटरी, AI कैमरा फीचर्स सम्मिलित हैं। स्मार्टफोन खरीद के लिए भारत में 17 जून से Flipkart पर उपलब्ध होगा।

Infinix Hot 7 Pro की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर्स: इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत Rs 9999 रखी गई है। स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक और एक्वा ब्लू कलर विकल्प में आता है। Flipkart पर 17 जून से इसकी सेल शुरू होगी। उपभोक्ताओं को 21 जून तक Rs 1000 का स्पेशल लॉन्च ऑफर डिस्काउंट मिलेगा।

Infinix Hot 7 Pro स्पेसिफिकेशन्स: ड्यूल-सिम फोन एंड्रॉइड 9.0 पर आधारित XOS 5.0 पर काम करता है। फोन में 6.19 इंच HD+ डिस्प्ले के साथ 2.5D कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन और 18.75:9 का आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। फोन में ओक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P22 SoC के साथ 6GB रैम दी गई है।

ऑप्टिक्स के मामले में, Infinix Hot 7 Pro में रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13MP के प्राइमरी सेंसर के साथ 2MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। रियर कैमरा सेटअप कई फीचर्स, जैसे की -ऑटो सीन डिटेक्शन, AI पोर्ट्रेट, AI एचडीआर, AI ब्यूटी आदि सपोर्ट करता है। इसके फ्रंट पर भी ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फ्रंट कैमरा में 13MP प्राइमरी सेंसर के साथ 2MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। फोन में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कैद की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पॉवर बैकअप के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है।

Back to top button