INDvsSL LIVE : गेंदबाजों का कमाल, श्रीलंका की आधी टीम लौटी पवेलियन

गॉल : भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को मेजबान श्रीलंका के सामने 550 रनों का लक्ष्य रखा है. भारत ने पहले सत्र में तीन विकेट पर 240 रनों पर अपनी दूसरी पारी घोषित की. कप्तान विराट कोहली 103 और अजिंक्य रहाणे 23 रनों पर नाबाद लौटे. कोहली ने 136 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया. यह उनके करियर का 17वां शतक है. इसके साथ उनका टेस्ट औसत 50 के पार चला गया है.

INDvsSL LIVE : गेंदबाजों का कमाल, श्रीलंका की आधी टीम लौटी पवेलियन

भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 189 रन बनाए थे. कोहली 76 रनों पर नाबाद लौट थे. अभिनव मुकुंद (81) का विकेट गिरने के साथ दिन के खेल की समाप्ति हुई थी. (LIVE SCORECARD)

श्रीलंका का पांचवां विकेट गिरा. आर अश्विन ने निरोशन डिकवाला को पवेलियन लौटाया. भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को चायकाल तक श्रीलंका टीम के चार विकेट 192 रनों पर झटक लिए हैं. 550 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही मेजबान टीम को जीत के लिए अभी 358 रनों की दरकार है.

श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा. जडेजा ने मैथ्यूज को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन भेजा. श्रीलंका का स्कोर 116/4. श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा. रवींद्र जडेजा ने कुशल मेंडिस को विकेटकीपर साहा के हाथों कैच आउट करवाया. अंपायर ने आउट नहीं दिया था, लेकिन भारत ने रिव्यू लिया. बल्ले का हल्का सा बाहरी किनारा लगा. थर्ड अंपायर ने आउट दिया. मेंडिस ने 36 रन बनाए. श्रीलंका का स्कोर 108/3. करुणारत्ने का अर्धशतक पूरा हुआ. करुणारत्ने का टेस्ट करियर का 13वां अर्धशतक जड़ा. इस पारी में 6 चौके लगाए.

भारत श्रीलंका के बीच चौथे दिन लंच ब्रेक तक श्रीलंका ने 2 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं. करुणारत्ने और मेंडिस ने अर्धशतकीय साझेदारी करने का बाद श्रीलंका को तीसरा झटका नहीं लगने दिया. श्रीलंका अभी भी 465 रन पीछे है. श्रीलंका का दूसरा विकेट भी गिरा. उमेश यादव ने गुणातिल्के को आउट किया. 5.5 ओवर तक श्रीलंका का स्कोर 30/2. श्रीलंका का पहला विकेट गिरा. मोहम्मद शमी ने थरंगा को पवेलियन भेजा. विराट कोहली ने स्लिप में उपुल थरंगा का आसान कैच छोड़ा. 

श्रीलंका के बल्लेबाजों ने आक्रामक बल्लेबाजी की शुरुआत की. दोनों ही ओपनर रन बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. 2.1 ओवर में श्रीलंका ने 22 रन बना लिए हैं. भारतीय फील्डर मैदान पर उतर चुके हैं. श्रीलंका के ओपनर भी क्रीज पर हैं. भारत ने पारी घोषित की. श्रीलंका के सामने 549 रन का लक्ष्य. भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए. विराट कोहली ने नाबाद 103 रन बनाए. 

चौथे दिन कोहली ने अपनी पारी जारी रखी और एक बेहतरीन शतक लगाया. कोहली और रहाणे ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 51 रन जोड़े. कोहली ने इससे पहले मुकुंद के साथ 133 रनों की साझेदारी की थी. श्रीलंका के लिए परेराए कुमारा और गुनाथिलाका ने एक-एक सफलता हासिल की. श्रीलंकाई टीम ने अपनी पहली पारी में 291 रन बनाए थे, जबकि भारत ने अपनी पहली पारी में 600 रनों का स्कोर खड़ा किया था. भारत ने इसके बावजूद श्रीलंका को फॉलोऑन नहीं कराया.

कप्तान विराट कोहली का शतक. विराट ने अपने टेस्ट करियर का 17वां शतक लगाया. अपनी शतकीय पारी में लगाए 5 चौके और 1 छक्का. भारत का स्कोर 230/3. भारत की बढ़त 541 भारतीय बल्लेबाज खुलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. रहाणे और कोहली दोनों का ध्यान जल्दी से जल्दी रन बनाने पर है. दोनों ही टीमों के खिलाड़ी मैदान में उतर चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: अब मिताली राज को 1 करोड़ रूपये और प्लॉट देगी तेलंगाना सरकार

भारतीय बल्लेबाजों के बाद उसके गेंदबाज श्रीलंका पर हावी हुए और पूरी टीम को 291 रनों पर समेटते हुए पहली पारी के आधार पर 309 रनों की बढ़त ले ली. कोहली ने श्रीलंका को फॉलोऑन नहीं दिया और दूसरी पारी खेलने का फैसला किया.

पहली पारी में शतक बनाने वाले धवन दूसरी पारी में 14 रन ही बना सके. पहली पारी के एक और शतकवीर पुजारा भी 15 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे. इन दोनों बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के समय टीम का कुल स्कोर 56 रन था. लेकिन, इसके बाद कोहली और अभिनव मुकुंद (81) ने तीसरे विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी की.

मुकुंद का विकेट 189 रन पर गिरा और इसी के साथ दिन का खेल खत्म होने की घोषणा कर दी गई. मुकुंद ने 116 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके लगाए. 
मुकुंद का यह टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर और दूसरा अर्धशतक था. इससे पहले उन्होंने छह जुलाई 2011 को रोसेओ में 62 रनों की पारी खेली थी. कोहली ने अभी तक 114 गेंदें खेली हैं और पांच बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया है. 

इससे पहले, अपने दूसरे दिन के स्कोर पांच विकेट पर 154 रनों से आगे खेलने उतरी श्रीलंका की टीम अपने स्कोर में 135 रन ही जोड़ पाई.

पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज (83) और परेरा ने छठे विकेट के लिए 62 रनों की अर्धशतकीय पारी कर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. रवींद्र जड़ेजा ने मैथ्यूज को कोहली के हाथों कैच आउट कर श्रीलंका को दिन का पहला झटका दिया.

मैथ्यूज ने अपने पारी में 130 गेंदें खेली और 11 चौके और एक छक्का लगाया. उनके पवेलियन लौटने के बाद परेरा के साथ टीम की पारी आगे बढ़ाने उतरे कप्तान रंगना हेराथ केवल 9 रन ही बना पाए थे कि वह भी जड़ेजा की गेंद पर रहाणे के हाथों लपके गए. 

हेराथ के पवेलियन लौटने के बाद एक छोर पर श्रीलंका की पारी को संभाले हुए परेरा का साथ देने आए नुवान प्रदीप (10) को हार्दिक पांड्या ने विकेट पर टिकने का मौका नहीं दिया और बोल्ड कर मेजबान टीम का आठवां विकेट भी गिरा दिया.

इसके बाद परेरा और कुमारा ने भोजनकाल तक बिना कोई और विकेट गंवाए टीम का स्कोर 289 तक पहुंचाया. दूसरे सत्र में कुमारा के आउट होने के साथ ही श्रीलंका की पहली पारी भी समाप्त हो गई. श्रीलंका के 10 बल्लेबाजों ने ही बल्लेबाजी की क्योंकि असेला गुणारत्ने अंगूठे में चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए. उन्हें मैच के पहले दिन चोट लग गई थी.

भारत के लिए जड़ेजा ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, मोहम्मद समी ने दो विकेट चटकाए. इसके अलावा, उमेश यादव, पांड्या और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक सफलता हासिल हुई. एक बल्लेबाज रन आउट हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button