INDvsSA: दक्षिण अफ्रीका को लगा पांचवां झटका, प्लेसिस हुए आउट

जसप्रीत बुमराह ने सोमवार को दक्षिण अफ्रीका को पांचवां झटका दिया जब उन्होंने कप्तान फॉफ डु प्लेसिस को आउट किया। द. अफ्रीका ने चौथे दिन समाचार लिखे जाने तक दूसरी पारी में 29 ओवरों में 5 विकेट पर 82 रन बनाए। एबी डीविलिसर्य 14 और क्विंटन डी कॉक बगैर खाता खोले क्रीज पर हैं। इस तरह द. अफ्रीका ने कुल 159 रनों की बढ़त हासिल कर ली जबकि उसके 5 विकेट शेष है।
द. अफ्रीका ने चौथे दिन दूसरी पारी में 65/2 से आगे खेलना शुरू किया। शमी ने मेजबान टीम को पहला झटका देते हुए अमला को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। यह नजदीकी मामला था। मैदानी अंपायर का सॉफ्ट सिग्नल आउट था, थर्ड अंपायर ने इसे आउट करार दिया। शमी ने इसके बाद नाइट वॉचमैन कगिसो रबाडा (5) को स्लिप में विराट कोहली के हाथों झिलवाया। कैच पहली स्लिप में पुजारा के हाथों में जा रहा था, लेकिन दूसरी स्लिप में खड़े विराट ने उसे लपक लिया।
सबने की हार्दिक की जमकर तारीफ, लेकिन सहवाग के जवाब ने सबको किया फेल
बुमराह की उपर उठती गेंद पर प्लेसिस बल्ला हटा नहीं पाए और विकेटकीपर साहा को आसान कैच दे बैठे। प्लेसिस खाता भी नहीं खोल पाए। मैच के तीसरे दिन का खेल वर्षा की भेंट चढ़ा था। तीसरे दिन बारिश की वजह से एक भी गेंद नहीं डाली गई थी, लेकिन सोमवार को मौसम साफ रहेगा। इसके चलते इस दिन किसी प्रकार के व्यवधान की आशंका नहीं है।
यदि दक्षिण अफ्रीका ने 300 रनों से ज्यादा की बढ़त हासिल कर ली तो मैच पर उसकी पकड़ मजबूत हो जाएगी। इसी को ध्यान में रखकर भारत चाहेगा कि दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 200 रनों के अंदर समाप्त हो जाए।
भारतीय गेंदबाजों को चौथे दिन वैसा ही दमदार प्रदर्शन करना होगा जैसा भुवनेश्वर कुमार ने पहले दिन सुबह किया था। अफ्रीका की दूसरी पारी में दोनों विकेट हार्दिक पांड्या ने हासिल किए हैं। ऐडन मार्करैम और डीन एल्गर ने दूसरी पारी में द. अफ्रीका को तेज शुरुआत दिलाई थी। लेकिन पांड्या ने मार्करैम (34) को गली में भुवनेश्वर के हाथों झिलवाया। उन्होंने इसके बाद एल्गर (25) को विकेटकीपर साहा के हाथों कैच कराया।