इंदौर: लसूड़िया के टेंट गोदाम में लगी आग, तीन घंटे भभकती रही लपटें

इंदौर के लसूड़िया क्षेत्र में सोमवार को एक टेंट हाउस के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। दमकल की कड़ी मशक्कत के बाद तीन घंटे में आग बुझाई गई। आग ने आसपास के गोदामों को नुकसान नहीं पहुंचाया, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए।
इंदौर के लसूड़िया क्षेत्र में सोमवार को एक टेंट हाउस के गोदाम में आग लग गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। टेंट हाउस में लाखों रुपए का सामान रखा हुआ था जो जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन चार टैंकर पानी खत्म होने के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका। खुला परिसर होने के कारण आग और तेजी से फैल रही थी। तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
लसूड़िया क्षेत्र में सज्जन टेंट हाउस का बड़ा गोदाम है। सोमवार दोपहर एक बजे के करीब गोदाम के पिछले हिस्से में कर्मचारियों ने आग की लपेट उठती देखीं। पहले उन्होंने अपने स्तर पर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया इस बीच फायर ब्रिगेड को भी सूचना दे दी गई। दमकलों के पहुंचने तक आग विकराल रूप ले चुकी थी।
आग से निकल रहा धुआं दो किलोमीटर दूर से नजर आ रहा था। टेंट हाउस के गोदाम के आसपास अन्य टेंट हाउस के गोदाम भी है। आग की चपेट से उनको बचाने के लिए गोदाम मालिकों ने माल निकालना शुरू कर दिया था, हालांकि टेंट हाउस में लगी आग ने आसपास के दूसरे को गोदामों को चपेट में नहीं लिया। इसके बाद दूसरे को गोदाम मालिकों ने राहत की सांस ली।
टेंट हाउस के जिस गोदाम में आग लगी थी, वहां पर दो पेड़ भी थे। आग के कारण दोनों पेड़ भी जल गए। क्षेत्र के रहवासियों का कहना है कि यहां पर दो-तीन तेल कंपनियों के गोदाम हैं। क्षेत्र में अग्नि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होना चाहिए अन्यथा किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।