इंडोनेशिया के रुद्राक्ष से होगा श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का जाप

अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारिया अब अपनें अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर है। 22 जनवरी को होने वाले श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा काशी के पुरोहित वैदिक विधि विधान से करवाएंगे। काशी के पुरोहित प्राण प्रतिष्ठा के दौरान जाप करने वाले है और इस जाप को इंडोनेशिया के रुद्राक्ष की मालाओं के साथ किया जाएगा। इंडोनेशिया के रुद्राक्ष की मालाओं के लिए वाराणसी के व्यापारी को रुद्राक्ष और गौमुख का ऑर्डर मिला है। जो श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए 15 जनवरी के अयोध्या भेजा जाएगा।
काशी से जाएंगी 151 रुद्राक्ष की माला और गौमुख, इंडोनेशिया से मंगवाया गया प्राकृतिक रुद्राक्ष
भगवान शिव के आराध्य प्रभु श्री राम के मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के लिए इंडोनेशिया के शुद्ध प्राकृतिक रुद्राक्ष को मालाओं की श्रृंखला को काशी के व्यापारी ने मंगवाया है। रुद्राक्ष की व्यापारी अभिषेक ने बताया कि अयोध्या में होने वाले श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए उन्हें प्राकृतिक रुद्राक्ष का ऑर्डर मिला है, जिसे इंडोनेशिया से मंगवाया गया है।
इन मालाओं से इन मालाओं से प्राण प्रतिष्ठा करने वाले ब्राह्मण जप करेंगे। प्राण प्रतिष्ठा जप के लिए गौमुखी कपड़े तैयार किए गए हैं, जिस पर ॐ अंकित किया गया है। पीले रंग के इस गौमूखी में मालाओं को डालकर मंत्रो का उच्चारण किया जाएगा। श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए मिले विशेष रुद्रक्ष की मालाओं की श्रृंखला के ऑर्डर से व्यापारी भी काफ़ी खुश है। उनका कहना है, कि उनके लिए यह गर्व की बात है की उन्हें प्रभु श्री राम की सेवा का अवसर दिया गया है।