वाराणसी में सैलरी ना मिलने से नाराज़ इंडिगो के 56 कर्मचारी हड़ताल पर गए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एयरपोर्ट पर इंडिगो के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं. वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडिगो के 56 सपोर्टिंग स्टाफ सैलरी में देरी होने के कारण हड़ताल पर बैठ गए हैं. जिसके कारण एयरपोर्ट पर काफी परेशानी की स्थिति हो गई थी.

वाराणसी एयरपोर्ट पर GV इंडिया सर्विस के अधिकारियों ने कहा कि हम अभी इस मुद्दे से जुड़े सभी मसलों पर बात कर रहे हैं. दूसरी तरफ इंडिगो ने कहा कि  इंडिगो रेगुलर पेमेंट प्रक्रिया के आधार पर एजेंट की सैलरी पर काम करता है. लेकिन इन कर्मचारियों की क्या समस्या है, इसके लिए हमने GV इंडिया सर्विस से बात कर रहे हैं.

इंडिगो ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए. हमें उम्मीद है कि इससे किसी फ्लाइट पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

वाराणसी एयरपोर्ट के डायरेक्टर के मुताबिक, वह इस घटना को लेकर एयरलाइन के खिलाफ लीगल एक्शन ले सकते हैं. क्योंकि उससे एयरपोर्ट की छवि को नुकसान पहुंचा है.

 
Back to top button