भारत की श्वेता शारदा का मिस यूनिवर्स के रैंप पर हुस्न देख उड़े होश

मिस यूनिवर्स 2023 की विजेता चुने जाने की घड़ी पास आती जा रही है। भारत की ओर से इसमें मिस डीवा यूनिवर्स 2023 की विनर श्वेता शारदा हिस्सा ले रही हैं। अपने कॉन्फिडेंस और ब्यूटी से श्वेता तेजी से लोगों का इंटरनेट पर दिल जीतने में कामयाब होती नजर आ रही हैं।

मिस यूनिवर्स 2023 में भारत की ओर से श्वेता शारदा मजबूत दावेदार बनकर पहुंची हैं। उनकी पर्सनैलिटी से लेकर इंटलेक्ट और खूबसूरती को तस्वीरों और वीडियोज में साफ महसूस किया जा सकता है। प्रिलिमनेरी इवनिंग गाउन कॉम्पिटिशन में गहरे नीले रंग की फिगर हगिंग मैक्सी ड्रेस पहनी श्वेता इतनी स्टनिंग लग रही थीं कि वहां मौजूद लोगों के लिए उन पर से नजरें हटाना मुश्किल हो गया। इस दौरान की क्लिप्स सोशल मीडिया पर देखने के बाद लोग भी इंडियन कंटेस्टेंट की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

आपका प्यार फिर लौटकर आएगा आपकी लाइफ में या नहीं, जानिए प्रसिद्ध ज्योतिषी से |
किसने किया गाउन डिजाइन
श्वेता के लिए इस गॉरजस गाउन को नामी फैशन डिजाइनर जोड़ी रोहित गांधी और राहुल खन्ना ने डिजाइन किया था। इसकी एक-एक चीज किसी मास्टरपीस से कम नहीं थी, जो श्वेता की ब्यूटी को बड़ी ही खूबसूरती के साथ और उभारने में कामयाब रही।

यूं तैयार हुआ था गाउन
मिस यूनिवर्स 2023 प्रिलिमनेरी इवनिंग गाउन कॉम्पिटिशन के लिए गाउन को कस्टम रेडी किया गया था। इसके कॉर्सेट पोर्शन को 3D वाइल्ड फ्लॉवर्स, क्रिस्टल और ब्यूगल से सजाया गया था। नीचे के हिस्से को डेलिकेट सिल्क ऑर्गैंजा के धागों से बुना था। इस पर कटवर्क करते हुए शिमर के लिए मटैलिक और टोनल बीड्स का इस्तेमाल किया गया।

गाउन के 3D फ्लॉवर्स क्रिस्टल, मटैलिक सीकवन, हेमटाइट और कट बीड्स एम्बेलिश्ड थे। वहीं शीयर पोर्शन को टोनल क्रिस्टल और सिल्क थ्रेड्स से गॉरजस लुक दिया गया था। इसके साथ फ्लोई केप ऐड की गई थी, जिसे श्वेता ने बड़े ही आकर्षक ढंग से रैंप पर कैरी किया।

कॉन्फिडेंस से भरी वॉक
श्वेता की रैंप पर वॉक में उनका कॉन्फिडेंस साफ झलक रहा था। एक भी पल ऐसा नहीं आया, जब लगा कि वो नर्वस हैं। चाहे चेहरे की स्माइल हो, केप को हैंडल करना हो, अपने कर्व्स को हाइलाइट करना हो या फिर ऊंची हील्स में वॉक, हर चीज पूरी तरह से परफेक्ट थी।

बता दें कि, मिस यूनिवर्स 2023 का फिनाले सेंट्रल अमेरिका के देश अल साल्वाडोर में 18 नवंबर 2023 को आयोजित होगा।

Back to top button