बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में हार के बाद अब किस टीम से होगी भारत की टक्‍कर

बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। ऑस्‍ट्रेलिया ने अपने घर में भारतीय टीम को 3-1 से मात दी। इस हार के साथ ही भारतीय टीम का वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल खेलने का सपना भी टूट गया। दूसरी ओर ऑस्‍ट्रेलिया टीम ने फाइनल का टिकट कटाया। बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 में हार के बाद अब भारत की टक्‍कर किस टीम से होगी।

बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा। ऑस्‍ट्रेलिया ने अपने घर में भारतीय टीम को 3-1 से मात दी। इस हार के साथ ही भारतीय टीम का वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल खेलने का सपना भी टूट गया। दूसरी ओर ऑस्‍ट्रेलिया टीम ने फाइनल का टिकट कटाया। बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 में हार के बाद अब भारत की टक्‍कर किस टीम से होगी और यह मैच कब से खेला जाएगा, आइए जानते हैं।

जनवरी के अंत में इंग्‍लैंड टीम भारत का दौरा करेगी इस। इस दौरान भारत और इंग्‍लैंड के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होगा और यह 2 फरवरी तक खेली जाएगी। वहीं वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगी और 12 फरवरी तक खेली जाएगी।

IND vs ENG टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20 : 22 जनवरी- ईडन गार्डन, कोलकाता
दूसरा टी20 : 25 जनवरी- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
तीसरा टी20 : 28 जनवरी- सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट
चौथा टी20 : 31 जनवरी- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे
पांचवां टी20 : 2 फरवरी- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

IND vs ENG वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे : 6 फरवरी- विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर
दूसरा वनडे : 9 फरवरी- बाराबती स्टेडियम, कटक
तीसरा वनडे : 12 फरवरी- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

Back to top button