भारतीय विकेटकीपर केएस भरत ने चिरंजीवी से की मुलाकात

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्‍लेबाज केएस भरत ने हाल ही में महान तेलुगु फिल्‍म स्‍टार चिरंजीवी से हैदराबाद में मुलाकात की। भरत ने चिरंजीवी को अपनी टेस्‍ट जर्सी तोहफे के रूप में भेंट की। इस मौके पर भरत ने चिरंजीवी को भारत के दूसरे सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान पद्म विभूषण से सम्‍मानित होने पर शुभकामनाएं दी।

इंग्‍लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्‍ट में भारतीय टीम की प्‍लेइंग 11 का हिस्‍सा रहे केएस भरत ने चिरंजीवी के सिनेमा में योगदान के लिए अपनी तारीफ व्‍यक्‍त करने का यह मौका लिया। भरत और चिरंजीवी का भारतीय टेस्‍ट टीम की जर्सी के साथ फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

चिरंजीवी ने पाया मेगास्‍टार का टाइटल
चिरंजीवी का तेलुगु फिल्‍म इंडस्‍ट्री में काफी दबदबा है। वैसे, उन्‍होंने तेलुगु के अलावा हिंदी, तमिल और कन्‍नड़ भाषा में भी अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी। 1983 में खैदी फिल्‍म से चिरंजीवी ने स्‍टारडम पाना शुरू किया। वो देखते ही देखते राष्‍ट्रीय सनसनी बन गए। अपने दमदार प्रदर्शन और स्‍क्रीन पर शानदार अभिनय के कारण चिरंजीवी को मेगास्‍टार का खिताब मिला। भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए चिरंजीवी को पद्म विभूषण अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया।

भरत को खुद को करना होगा साबित
केएस भरत अभी टेस्‍ट क्रिकेट में नए हैं, लेकिन उन्‍हें खुद को साबित करने की जरुरत है। विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने अब तक 6 टेस्‍ट की 10 पारियों में 198 रन बनाए हैं। वो एक बार भी 50 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं। उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 44 रन है।

भरत के पास इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले टेस्‍ट में हीरो बनने का मौका था। भारतीय टीम हैदराबाद में 231 रन के लक्ष्‍य का पीछा कर रही थी, लेकिन उसने 119 रन के स्‍कोर पर छह विकेट गंवा दिए थे। तब भरत की बारी आई। भरत ने रविचंद्रन अश्‍विन के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की। भरत को टॉम हार्टली ने क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया। भरत ने 28 रन बनाए। भारतीय टीम यह मैच 28 रन से हार गई। अगर भरत कुछ समय क्रीज पर टिक जाते तो शायद मैच का नतीजा भारत के पक्ष में आता।

Back to top button