एलन मस्क से मिले भारत के प्रणय पटोले, जानें क्या हुई बातचीत

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क आए दिन कई बार भारतीय टैलेंट की खुले दिल से प्रशंसा कर चुके हैं। एलन मस्क जितना ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं उतना ही वे यूजर्स को रिप्लाई भी देते हैं। इसी कड़ी में भारत के एक लड़के को एलन मस्क काफी समय से ट्विटर पर रिप्लाई करते आए हैं। इस लड़के का नाम प्रणय पटोले है। फिलहाल खबर यह है कि अमेरिका में प्रणय पटोले को एलन मस्क के साथ मिलने का मौका मिला है।

एलन मस्क के साथ मुलाकात की तस्वीर
दरअसल, महाराष्ट्र के पुणे में रहने वाले 24 साल के प्रणय पटोले एक आईटी पेशेवर हैं। उन्होंने एलन मस्क के साथ मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि टेक्सास स्थित गीगाफैक्‍ट्री में यह मीटिंग शानदार थी। धरती पर उनके जैसा नेक और उदार व्‍यक्ति कभी नहीं देखा। आप करोड़ों लोगों की प्रेरणा हैं। प्रणय ने मैसेज में साथ कई हार्ट इमोजी भी लगाए हैं।

मुलाकात के बाद कयासों का दौर शुरू
इस मुलाकात के बारे में वैसे तो कोई आधिकारिक वजह या कारण तो सामने नहीं आया है लेकिन कयासों का दौर जरूर शुरू हो गया है। क्योंकि दोनों लोगों लंबे समय से ट्विटर पर एक दूसरे को जानते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब चार साल पहले एलन मस्क ने प्रणय के ट्वीट का जवाब देना शुरू किया था तभी से मस्क लगातार आए दिन प्रणय को रिप्लाई करते रहते हैं।

पहली बार 2018 में प्रणय को मस्क ने दिया था रिप्लाई
उधर प्रणय पटोले भी एलन मस्‍क के सबसे बड़े प्रशंसकों में से एक हैं। वे उनके कामों की तारीख करते रहे हैं और उनके विचारों को भी बहुत ज्‍यादा सराहते हैं। 2018 में प्रणय ने टेस्ला के ऑटोमेटिक विंडस्क्रीन वाइपर और बारिश के दौरान इसके साथ समस्या के बारे में ट्वीट किया था। इसके जवाब में मस्‍क ने कहा था कि इसे अगले लॉन्‍च में इसे ठीक कर लिया जाएगा।

आईटी प्रोफेशनल हैं प्रणय
यह शायद पहला ट्वीट था जब मस्क ने प्रणय को जवाब दिया था। मस्‍क के यह ट्वीट करने के बाद से वे एक-दूसरे के साथ जुड़े हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रणय बिजनस एनालिटिक्‍स में मास्‍टर ऑफ साइंस किया है। वह टाटा कंसल्‍टेंसी सर्विसेज में भी काम कर चुके हैं। वह पुणे में रहते हैं। जैसे ही उन्‍होंने मस्‍क के साथ अपनी तस्‍वीर शेयर की, इसकी चर्चा होने लगी। 

Back to top button