टेलीविजन पर बहुत जल्द शुरू होगा इंडियन आइडल सीजन 12, ऐसे करे घर बैठे ऑनलाइन ऑडिशन
टेलीविजन का मशहूर रियलिटी सिंगिंग कंपटीशन शो इंडियन आइडल अपने 12वें सीजन की तैयारी में है. इसके लिए बहुत जल्द ऑनलाइन ऑडिशंस शुरू होने वाले हैं. यह खबर देशभर के सिंगिंग स्टार्स के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. अब देश के कोने-कोने से टैलेंटेड लाग घर बैठे इस मुकाबले में हिस्सा ले सकते हैं.
ऑनलाइन ऑडिशन की शुरुआत 25 जुलाई से शुरू हो रही है. इसके लिए पार्टिसिपेंट्स को सोनी लिव ऐप पर अपने वीडियोज अपलोड करने होंगे. शो के होस्ट सिंगर आदित्य नारायण ने हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज किया था. उन्होंने लिखा- ‘इंडियन आइडल वापस आ गया है, 12वें सीजन के लिए 25 जुलाई से सोनी लिव ऐप पर ऑनलाइन ऑडिशंस शुरू होंगे, तो घर से मंच तक के सफर के लिए तैयार हो जाएं’. इस प्रोमो वीडियो में वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर से ऑडिशन देने की बात कहते नजर आए.
रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य ने प्रोमो को लेकर कहा- ‘प्रोमो को रिकॉर्ड करना शानदार रहा. मुझे इतना गर्व महसूस हुआ कि मैं भारत के सबसे प्रतिष्ठित सिंगिंग रियलिटी शो के लिए गाऊंगा. मैं प्रोमो को मिल रहे लोगों के रिएक्शंस से बहुत खुश हूं’.
उन्होंने आगे कहा- ‘मैं हर एक उभरते सिंगिंग टैलेंट को इंडियन आइडल 12 में वीडियो रिकॉर्ड कर 25 जुलाई तक सोनी लिव ऐप पर अपलोड कर इस मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करना चाहूंगा. इस बार इंडियन आइडल का ऑडिशन घर बैठे बस एक क्लिक से दें.’
जिस तरह से पहले ऑडिशंस के आधार पर कंटेस्टेंट्स का सिलेक्शन होता था वैसे ही इस बार भी होगा. मेन ऑडिशन के बाद फाइनल कंटेस्टेंट्स को मुंबई बुलाया जाएगा. शो को नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल डडलानी जज करेंगे. उम्मीद की जा रही है कि शो को इसी साल थोड़े समय बाद ऑन एयर किया जाएगा.