भारत ने इजरायल साथ 50 करोड़ $ की डील की रद्द, DRDO खुद बनाएगा स्पाइक एंटी टैंक

यरुशलम. इजरायल की एक शीर्ष रक्षा कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि भारत ने उसके साथ 50 करोड़ डॉलर का एक सौदा रद्द कर दिया है. इसके तहत स्पाटक टैंक-रोधी मिसाइलों का निर्माण किया जाना था. यह सब प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की पहली भारत यात्रा से ठीक पहले हुआ है. भारत ने इजरायल साथ 50 करोड़ $ की डील की रद्द, DRDO खुद बनाएगा स्पाइक एंटी टैंक

राफेल एडवांस डिफेंस सिस्टम लिमिटेड के प्रवक्ता इशाई डेविड ने कहा कि राफेल को अब भारत के रक्षा मंत्रालय से एक आधिकारिक सूचना प्राप्त हो चुकी है जिसमें स्पाइक सौदे के रद्द होने की सूचना दी गई है.’ उल्लेखनीय है कि स्पाइक का इस्तेमाल दुनियाभर के 26 देश कर रहे हैं. भारत ने एक लंबी प्रक्रिया के बाद सभी रक्षा खरीद नियमों का पालन करते हुए इसका चयन किया था.

बताया जा रहा है कि डीआरडीओ अब देश में ही ऐसी मिसाइल बनाएगा. भारत में ही स्वदेशी आधुनिक हथियारों के निर्माण को बढ़ावा देने के मकसद से यह कदम उठाया गया है. भारत स्वदेश में ही स्पाइक मिसाइल जैसी तकनीक हासिल करना चाहता है. स्पाइक की रेंज ढाई किलोमीटर है. यह रात और दिन दोनों में कारगर है. भारत के पास रात में काम करने वाली ऐसी मिसाइल अभी नहीं है.

राफेल ने बयान में कहा, ‘यह बात ध्यान दिलाए जाने योग्य है कि राफेल के सभी मांगों पर सहमत होने के बावजूद समझौता होने से पहले ही यह सौदा रद्द हो गया है.’ राफेल इस निर्णय पर खेद जताता है और वह भारत के रक्षा मंत्रालय के साथ सहयोग करने की प्रतिबद्धता पर कायम रहेगा. कंपनी भारत में काम करना जारी रखेगी क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण बाजार है.

हालांकि कंपनी ने सौदा रद्दे होने के कारण का खुलासा नहीं किया. उल्लेखनीय है कि नेतन्याहू 14 जनवरी से चार दिन की भारत यात्रा पर जा रहे हैं. नेतान्याहू की भारत यात्रा पर उसके साथ इस कंपनी का सीईओ भी आ रहा है. हो सकता है कि फिर से इस डील के लिए भारत को मनाने की कोशिश होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button