भारत में जल्द ही लॉन्च Hyundai Stargazer, मारुति सुजुकी एर्टिगा को देगी सीधा टक्कर

हुंडई ने इंडोनेशियाई मार्केट में अपनी नई एमपीवी Hyundai Stargazer को ग्लोबल तौर पर पेश कर दिया है। अब इस एमपीवी के भारत में जल्द ही लॉन्च होने की सभी संभावनाएं हैं। भारत में इसकी टक्कर किआ कैरेंस, मारुति सुजुकी एर्टिगा, एक्सएल 6, और महिंद्रा मराजो के साथ होगी। हुंडई ने इंडोनेशिया में इस MPV को 243,300,000 IDR (12.97 लाख रुपये) से IDR 307,100,000 (16.37 लाख रुपये) के बीच लॉन्च किया है।

Hyundai Stargazer को इंडोनेशिया में केवल एक इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें 1.5L एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 113 bhp की पॉवर और 144 Nm का टार्क जनरेट करता है। भारत में, हम इसमें Carens की तरह इंजन ऑप्शन के साथ आने की उम्मीद कर सकते हैं, जो कि 1.4L टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 138 bhp की शक्ति और 242 Nm का टार्क और 1.5L डीजल इंजन 113 bhp की शक्ति और 250 Nm का टार्क बनाता है।

मारुति सुजुकी भारत की सबसे बड़ी कार बनाने वाली है। इसे भारत में साउथ कोरियन कंपनी हुंडई और किआ से कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। हुंडई ने मारुति की गाड़ियों को टेक्कर देने के लिए बाजार में कई गाड़ियों को उतारा रखा है जिसमें आई20 की टक्कर बलेनो से, ग्रैंड i10 की स्विफ्ट से और ब्रेजा के खिलाफ वेन्यू और सॉनेट को उतारा रखा है। Hyundai Stargazer का प्रोडेक्शन आधिकारिक तौर पर इंडोनेशिया में शुरू हो गया है। Stargazer की पहली गाड़ी कंपनी के प्लांट से निकल चुकी है।

Back to top button