भारत में बढ़ा तीसरे स्टेज का खतरा, 12 घंटे में 240 नए मामलों की पुष्टि
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में अब तक कोरोना वायरस (COVID-19)के 1,637 मामले सामने आ गए हैं। पिछले 12 घंटे में 240 मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से 132 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं 38 लोगों की मौत हो गई है। बिहार में आज सुबह तक कोरोना वायरस (COVID-19) के 23 नए मामले सामने आए हैं।
राज्य सरकार ने 18 मार्च के बाद विदेश से लौटे लोगों का कोरोना टेस्ट कराने का फैसला किया है। यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि कई लोगों में कोरोना के लक्षण न होने के बाद भी टेस्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने दी है।
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से इन चार देशों में चीन से भी ज्यादा लोग मरे
लखनऊ के 18 निवासी मरकज में हुए थे शामिल, नहीं लौटे वापस
लखनऊ के पुलिस आयुक्त सुजीत पांडे के अनुसार लखनऊ के 18 निवासी, जिन्होंने दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज़ कार्यक्रम में भाग लिया था, शहर वापस नहीं आए। आयोजन में भाग लेने के बाद लखनऊ आए 24 विदेशियों को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
18 residents of Lucknow, who participated in Nizamuddin Markaz event in Delhi, have not returned to the city. 24 foreigners who came to Lucknow after participating in the event have been admitted at Balrampur Hospital: Lucknow Police Commissioner Sujit Pandey pic.twitter.com/f3uSWgGDV0
— ANI UP (@ANINewsUP) April 1, 2020