India Post GDS Result 2023: इन स्टेप देखें ग्रामीण डाक सेवक भर्ती चयन सूची..

India Post GDS Result 2023 at indiapostgdsonline.gov.in भारतीय डाक विभाग ने विभिन्न डाक सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के 12 हजार के अधिक पदों पर भर्ती के लिए परिणामों की घोषणा कर दी है। उम्मीदवारों को अपना नाम चयन सूची में देखने के लिए वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर विजिट करना होगा और होम पेज पर दिए गए ‘GDS SpecialDrive May-2023 Shortlisted Candidates’ में से अपने सर्किल पर क्लिक करना होगा।

डाक विभाग ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। भारतीय डाक विभाग ने देश भर के भर के विभिन्न डाक सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के 12 हजार के अधिक पदों पर भर्ती के लिए परिणामों की घोषणा कर दी है। विभाग जीडीएस रिजल्ट 2023 की घोषणा के अंतर्गत हर सर्किल के लिए चयनित किए गए उम्मीदवार सूची (Select List) जारी कर दी गई है, जिसे उम्मीदवार जीडीएस भर्ती पोर्टल, indiapostgdsonline.gov.in पर एक्टिव लिंक से या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं

बता दें कि डाक विभाग ने ऑनलाइन इंगेजमेंट-स्पेशल साइकल मई 2023 के अंतर्गत जीडीएस के 12,828 पदों के लिए अधिसूचना 20 मई को जारी की थी और आवेदन प्रक्रिया 22 मई से शुरू हुई थी, जिसकी आखिरी तारीख 11 जून थी। उम्मीदवारों से प्राप्त आवेदनों की स्क्रीनिंग के बाद विभाग द्वारा योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इस भर्ती के लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी। चयनित उम्मीदवारों को डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

डाक विभाग के विभिन्न सर्किल के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों को अपना नाम चयन सूची में देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद होम पेज पर दिए गए ‘GDS SpecialDrive :May-2023 Shortlisted Candidates’ में से अपने सम्बन्धित सर्किल (जैसे- उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश, आदि) के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों की सूची PDF फॉर्मेट में ओपेन होगी, जिसमें उम्मीदवार अपना नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर सर्च (Ctrl+F) से सर्च कर सकेंगे। उम्मीदवारों को चयन सूची को डाउनलोड करके सेव कर लेना चाहिए।

Back to top button