भारत दूसरा ऐसा रोजगार बाजार, जो भविष्य की जरूरतों के लिए तैयार

जब बात आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल टेक्नोलाजी और ग्रीन एनर्जी की आती है, तो भारत इसके लिए अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा तैयार बाजार है जो ऐसे कौशलों से लैस है जिनकी भविष्य में काफी मांग होगी।

क्यूएस ने पीएम मोदी की तारीफ की

क्यूएस की व‌र्ल्ड फ्यूचर स्किल्स इंडेक्स 2025 ने भविष्य की तकनीकी और कौशल के लिहाज से भारत को दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा तैयार बाजार बताया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इसकी प्रशंसा की है।

पहली फ्यूचर स्किल्स इंडेक्स जारी

दुनिया के विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी करने के लिए मशहूर लंदन के क्वैकरेल्ली सायमंड्स (क्यूएस) ने गुरुवार को पहली फ्यूचर स्किल्स इंडेक्स जारी की। इस इंडेक्स में अंतरराष्ट्रीय रोजगार बाजार की बढ़ती मांगों के मुताबिक देशों की कितनी तैयारी है, इसका मूल्यांकन किया गया है। इसके लिए कौशलों की उपलब्धता, अकादमिक तैयारी, भविष्य के काम और आर्थिक बदलाव जैसे चार मुख्य बिंदुओं के पैमाने पर आंकलन किया जाता है।

भविष्य के काम के पैमाने पर भारत जबरदस्त

क्यूएस द्वारा जारी बयान के अनुसार, इस नए इंडेक्स में चारों बिंदुओं को जोड़ने पर भारत को 25वें स्थान पर रखा गया है और इसे भविष्य के कौशलों के प्रतियोगी के रूप में पहचान मिली है। इसके अलावा, भविष्य के काम के पैमाने पर भारत जबरदस्त है और अमेरिका के बाद दूसरा सर्वाधिक अंक (99.1) पाने वाला देश बना। इस पैमाने पर भारत दुनिया के शीर्ष नेतृत्व में शामिल है।वहीं, मैक्सिको के साथ भारत को डिजिटल भूमिकाओं में नौकरी देने के लिए सबसे ज्यादा तैयार माना गया है। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, यह देखकर प्रसन्नता होती है! पिछले एक दशक में हमारी सरकार ने युवाओं को कौशल से लैस करके मजबूत बनाने पर काम किया है, जिससे वे आत्मनिर्भर बनकर धन अर्जित कर सकें।

युवा सशक्तीकरण की दिशा में आगे बढ़ रहा भारत

भारत को नवाचार और उद्यम का केंद्र बनाने के लिए हमने प्रौद्योगिकी की ताकत का भी फायदा उठाया है। क्यूएस व‌र्ल्ड फ्यूचर स्किल्स इंडेक्स से मिली गहन जानकारी बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हम समृद्धि और युवा सशक्तीकरण की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

Back to top button