विदेश से भागकर भारत आई लड़की, सड़क पर दौड़-दौड़कर खोजने लगी देसी दूल्हा

सोशल मीडिया के ज़माने में कब क्या वायरल हो जाए, कहा नहीं जा सकता है. कई बार तो कुछ ऐसी चीज़ें भी दिख जाती हैं कि हम अपना सिर ही पकड़कर बैठ जाएं तो कभी कुछ चीज़ों पर हंसी छूट जाती है. जब से जमाना डिजिटल (Viral On Social Media) हुआ है, तब से लोग शादी भी ऑनलाइन ही ढूंढने लगे हैं. खासतौर पर विदेशी लड़कियां देसी लड़कों की तलाश इंस्टाग्राम से कर रही हैं.

आज की दुनिया में आप तरह-तरह की चीज़ें देखते हैं. देसी लड़कों की डिमांड अपने देश के अलावा अब विदेशों में भी खूब है. अपने गुणों के चलते उन्हें विदेशी लड़कियां भी पसंद करती हैं. एक ऐसी ही विदेशी लड़की का वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जो धूप में दौड़-दौड़कर अपने लिए ब्वॉयफ्रेंड ढूंढ रही है. इससे भी दिलचस्प ये है कि लोग ऑनलाइन ही उसे प्रपोज़ भी कर रहे हैं.

20 भाई-बहन हों, प्याज़-मसाले खाता हो
वायरल हो रहे वीडियो में यूक्रेन से आई हुई एक सांद्रा नाम की लड़की दिल्ली की सड़कों पर घूम रही है. वो अपने लिए एक देसी ब्वॉयफ्रेंड ढूंढ रही है. इसके साथ ही उसकी कुछ शर्तें हैं, जिसके बारे में बात करते ही वो प्रेमी के लिए दौड़ पड़ती है. लड़की के मुताबिक प्रेमी के 20 चचेरे-ममेरे भाई-बहन होने चाहिए, वो प्याज़-मसाले खाता हो, योग सिखा सकता हो, बॉलीवुड गानों पर नाचता हो और सबसे ज़रूरी बात कि वो भारतीय होना चाहिए. लड़की के इस वीडियो को देखते ही हमारे देसी लड़कों ने इंटरनेट पर ही प्रपोज़ल्स की लाइन लगा दी है.

देसी मर्दों ने कहा- ‘ये सब मिलेगा’
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर dra.sandraa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा और हज़ारों लोगों ने पसंद किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए बहुत से लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. बहुत से लड़कों ने कमेंट में लिखा कि ये सारी क्वालिटीज़ उनमें हैं. कुछ यूज़र्स ने लिखा कि भाई-बहनों वाली शर्त छोड़कर सब मिलेगा. कुछ यूज़र्स ने उन्हें ये तक सजेस्ट किया कि वो यूपी वालों के लिए वीडियो बनाएं.

Back to top button