इंडिया द-अफ्रीका पर करेगी 6-0 से क्लीन स्वीप, ये रही 5 बड़ी वजह

टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से मात देने वाली मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम ने ये कभी नहीं सोचा होगा कि वनडे सीरीज में उस पर कड़ा पलटवार होगा। डरबन और सेंचुरियन में खेले गए पहले दो वनडे मैचों में साउथ अफ्रीका को टीम इंडिया ने करारी मात दी। 

इंडिया द-अफ्रीका पर करेगी 6-0 से क्लीन स्वीप, ये रही 5 बड़ी वजह

 

पहला वनडे विराट कोहली की सेना ने 6 विकेट से जीता, तो वहीं दूसरे वनडे में उसे 9 विकेट से बड़ी जीत हासिल हुई। टीम इंडिया के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद अब ऐसा लग रहा है कि वो सीरीज जीतेगी नहीं बल्कि 6-0 से क्लीन स्वीप करेगी।

 

आइए एक नजर डालते हैं उन 6 वजहों पर जो इस ओर इशारा कर रही हैं कि टीम इंडिया मेजबान साउथ अफ्रीका का सूपड़ा साफ कर सकती है:

अफ्रीकी टीम के लिए कलाई बनी ‘काल’
दक्षिण अफ्रीका की हार और टीम इंडिया की जीत कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने अपनी जादुई कलाई से तय की है। इन दोनों ही फिरकी गेंदबाजों के आगे साउथ अफ्रीकी सेना सरेंडर करती नजर आई। डरबन वनडे में कुलदीप यादव ने 3 और युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट झटक आधी साउथ अफ्रीकी टीम को ढेर कर दिया।

खूंखार पाक आतंकवादी ने विराट को दी धमकी, उड़ा देंगे कोहली को, अनुष्का का हुआ बुरा हाल…

 

वहीं सेंचुरियन वनडे में युजवेंद्र चहल ने 5 और कुलदीप यादव ने 3 विकेट लेकर मेजबान टीम को 118 रनों पर समेट दिया। जिस लय में ये दोनों स्पिनर्स गेंदबाजी कर रहे हैं उसे देखकर यही लग रहा है कि द।अफ्रीकी सरजमीं इन दोनों को रास आ रही है और अगले 4 वनडे मैच में कुलदीप और युजवेंद्र ऐसा ही प्रदर्शन दोहराने वाले हैं।

टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों के आगे पस्त हुए अफ्रीकी बल्लेबाज
भले ही टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने पिछले दो वनडे मैचों में सिर्फ 2-2 विकेट ही लिए हों, लेकिन शुरुआती ओवरों में इनकी सटीक लाइन लेंथ ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया है। पहले वनडे में टीम इंडिया के दोनों तेज गेंदबाजों ने मिलकर 9 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट लिया, वहीं दूसरे वनडे में भुवनेश्वर और बुमराह ने पहले 8 ओवर में सिर्फ 26 ही रन दिए।

 

भुवी और बुमराह की किफायती गेंदबाजी की वजह से साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज दबाव में आए और उन्होंने टीम इंडिया के स्पिनर्स को विकेट दिए। अगले 4 वनडे में भी अगर भुवनेश्वर और बुमराह की जोड़ी ने ऐसी ही गेंदबाजी जारी रखी तो टीम इंडिया की 6-0 से जीत आप पक्की ही समझिए।

कप्तान विराट कोहली की शानदार फॉर्म
कप्तान विराट कोहली का बल्ला साउथ अफ्रीका की तेज पिचों पर भी रनों का अंबार लगा रहा है। डरबन में विराट कोहली ने शानदार शतक ठोका, वहीं दूसरे वनडे में वो नाबाद 46 रन बनाकर पैवेलियन लौटे और टीम इंडिया को जीत दिलाई।

 

दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज विराट कोहली को रोक पाने में पूरी तरह फेल रहे हैं। विराट को देखकर ऐसा लग रहा है कि अगले 4 वनडे मैचों में भी उन्हें और टीम इंडिया को रोक पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होगा।

चोट के ‘चक्रव्यूह’ में फंसे मेजबान दिग्गज

 

साउथ अफ्रीकी टीम के तीन बड़े खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं। एबी डिविलियर्स पहले तीन वनडे मैच से बाहर हैं, वहीं कप्तान फाफ डु प्लेसी और विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं, जिसका सीधा-सीधा फायदा टीम इंडिया को हो सकता है, उसके गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका को अगले 4 वनडे में भी कम स्कोर पर समेट कर टीम की जीत तय कर सकते हैं।

 

कमजोर बेंच स्ट्रेंथ
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स भले ही चौथे वनडे में वापसी करेंगे, लेकिन डु प्लेसी और डि कॉक सीरीज से बाहर हो चुके हैं और इन दोनों खिलाड़ियों की कमी को पूरा करने वाले खिलाड़ी मेजबान टीम के पास नहीं हैं। डि कॉक की जगह विकेटकीपिंग का जिम्मा हेनरिच क्लासेन को मिलने वाला है जिन्होंने अबतक डेब्यू भी नहीं किया है, वहीं खाया जोंडो ने भी अबतक एक ही वनडे मैच खेला है। ऐसे में अगले 4 वनडे मुकाबलों में साउथ अफ्रीकी टीम और कमजोर बल्लेबाजों के साथ उतरने वाली है, जिसका फायदा टीम इंडिया जरूर उठाएगी।

 

Back to top button