हरियाणा में इंडिया गठबंधन को 6 सीटों पर बढ़त, बीजेपी 4 पर पिछड़ी…

हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है। ​​​​​​सबसे पहले पोस्ट बैलट गिने जा रहे हैं। दोपहर 2 बजे तक हार-जीत की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। बताया जा रहा है कि मतगणना के लिए हर सीट पर विधानसभा वाइज 9 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। जिनमें 10 हजार से अधिक कर्मचारियों की तैनाती की गई है। गड़बड़ी रोकने के लिए 20 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

प्रत्येक मतगणना केंद्र में 3 अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। मतगणना स्टाफ, मतगणना एजेंटों और ईवीएम मशीनों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। तीनों प्रवेश द्वार सीसीटीवी की निगरानी में होंगे। मतगणना केंद्रो पर अग्निशमन और एंबुलेंस की भी तैनाती की गई है। इस दौरान कानून व्यवस्था बाधित करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। मतगणना संबंधी कार्य पर निगरानी के लिए हरियाणा पुलिस के उच्च अधिकारियों की टीमें लगाई गई हैं।

Back to top button