भारत-बांग्लादेश सीमा बलों के बीच शुरू होगी नई हॉटलाइन, 99 नए क्षेत्रों पर लगेगी बाड़

 भारत और बांग्लादेश अपने-अपने सीमा सुरक्षा बलों के उप कमांडरों के बीच एक नई हॉटलाइन शुरू करने पर सहमत हुए हैं। अभी इन बलों के प्रमुखों के बीच हॉटलाइन है। दोनों देशों ने अपनी साझा सीमा पर बाड़ लगाने के लिए 99 नए क्षेत्रों की पहचान भी की है।

दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय बैठक हुई

सूत्रों के अनुसार, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बार्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के बीच गुरुवार को यहां महानिदेशक स्तर की बैठक में इन निर्णयों को अंतिम रूप दिया गया। गत पांच अगस्त को बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद दोनों देशों के बीच यह पहली उच्च स्तरीय बैठक हुई।

उन्होंने बताया कि 18 से 20 फरवरी तक तीन दिवसीय बैठक सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। इसमें भारतीय पक्ष अपने पड़ोसी को 4,096 किलोमीटर लंबी सीमा के शेष क्षेत्रों पर बाड़ लगाने के महत्व के बारे में समझाने में सफल रहा। यह सीमा पूर्वी छोर पर पांच भारतीय राज्यों तक फैली हुई है।

प्रभावी संचार के लिए एक नई हॉटलाइन खोलने का निर्णय लिया

सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्षों ने महानिदेशक स्तर की वार्ता में प्रभावी संचार के लिए एक नई हॉटलाइन खोलने का निर्णय लिया गया है। यह संपर्क कोलकाता स्थित बीएसएफ पूर्वी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) और ढाका स्थित बल के मुख्यालय में तैनात उनके बीजीबी समकक्ष के बीच होगा।

Back to top button