पाकिस्तान पर टीम इंडिया की जीत पर झूम उठा मुजफ्फरपुर

एशिया कप में पाकिस्तान पर मिली जीत के बाद टीम इंडिया ने सिर्फ मैदान ही नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों का दिल भी जीत लिया। मुजफ्फरपुर में इस जीत का जश्न देशभक्ति के रंग में सराबोर रहा पटाखों की गूंज, तिरंगे का लहराना और भारत माता की जय के नारों ने शहर को जीत के जश्न में डुबो दिया।

मुजफ्फरपुर में क्रिकेट प्रेमियों ने टीम इंडिया की पाकिस्तान पर जीत का जमकर जश्न मनाया। देर रात लोग तिरंगा झंडा लेकर सड़कों पर निकले और भारत माता की जय के नारे लगाए। इस दौरान लोगों ने पटाखे फोड़े, फूलझड़ियां जलाईं और जीत की खुशी पूरे शहर में गूंज उठी। एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। टीम इंडिया की इस शानदार जीत पर हर कोई गर्व महसूस कर रहा था। जश्न के दौरान भीड़ ने कहा कि जंग का मैदान हो या खेल का, जीतेगी तो इंडिया ही। कई जगहों पर हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग साथ दिखाई दिए और जीत की खुशी साझा की।

सूर्यकुमार यादव को देश का योद्धा बताया
लोगों ने सूर्यकुमार यादव को देश का योद्धा बताया और टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तारीफ की। इस जीत के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने को भी प्रशंसकों ने राष्ट्रभक्ति का मजबूत संदेश करार दिया। इस मौके पर कमलेश्वर प्रसाद उर्फ के.पी. पप्पू ने कहा कि “भारत और पाकिस्तान के बीच हर मैच केवल खेल नहीं होता, बल्कि यह हमारे जज़्बात और सम्मान का मामला होता है। जब भारत जीतता है तो करोड़ों भारतीयों के चेहरे पर मुस्कान और दिलों में गर्व भर जाता है। हमें हमेशा टीम का हौसला बढ़ाना चाहिए।”

‘यह जीत हमारे लिए ईद की खुशी के बराबर है’
वहीं, मो. इम्तियाज अहमद ने कहा कि भारत की यह जीत हमारे लिए ईद की खुशी के बराबर है। यह सिर्फ खेल नहीं, बल्कि भावना की जीत है। पाक खिलाड़ियों से हाथ न मिलाकर टीम इंडिया ने राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया है, इसके लिए हम उन्हें सलाम करते हैं।

जश्न के दौरान आजाद मोहम्मद, हाजी आदिल मोहम्मद, आसिफ आरिफ इकबाल, प्रेम गुप्ता, विक्की शाह, धीरज पटेल, मनीष कुमार, गौरव नाथानी और गुड्डू नागवंशी समेत 50 से अधिक लोग मौजूद थे। सभी ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारत जिंदाबाद के नारे लगाए और टीम इंडिया को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button