बात-बात पर ताने और घड़ी-घड़ी शक, हर पति के लिए सिरदर्द बन जाती हैं पत्नियों की 4 आदतें!

पति-पत्नी का रिश्ता (Relationship Care Tips) बेहद अहम होता है। यह एक ऐसा रिश्ता है, जो जीवनभर साथ रहता है। सात फेरों और सात वचनों से बंधा यह रिश्ता अटूट माना जाता है और इसलिए इसे निभाने के लिए कुछ बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है। यह रिश्ता जितना खास होता है, उतना ही नाजुक भी होता है। यही वजह है कि छोटी-छोटी गलतियां भी कई बार इस रिश्ते पर भारी पड़ सकती है। जीवनभर का यह रिश्ता कई पड़ावों से गुजरता है। इस दौरान पति-पत्नी एक-दूसरे की कई आदतों को अपनाने की कोशिश करते हैं।

हालांकि, कुछ आदतें ऐसी होती हैं, जिन्हें चाहकर भी अपनाना मुश्किल होता है। खासकर पतियों के लिए उनकी पत्नि (Wives Bad Habits) की कुछ आदतों को झेलना एक बड़ा टास्क हो जाता है। पति-पत्नी दोनों में भी कुछ न कुछ ऐसा होता है, जिसे झेलना एक-दूसरे के लिए मुश्किल है, लेकिन पत्नी में कुछ ऐसी आदतें (Wife Annoying Habits) होती हैं, जिससे हर पति को चिढ़ होती है। आइए जानते हैं पत्नियों की ऐसी ही कुछ आदतों के बारे में-

बहुत ज्यादा शॉपिंग पर जाना

शॉपिंग लगभग हर महिला की कमजोरी होती है और पत्नी की यही आदत हर पति के लिए सिरदर्द होती है। शॉपिंग का नाम सुनते ही महिलाएं तुरंत तैयार हो जाती हैं और अपनी पत्नी की इसी आदत की वजह से अक्सर पतियों की जेब खाली होने लगती हैं। ऐसे में फिजलखर्जी की वजह से अक्सर पतियों को पत्नी की इस आदत से चिढ़ होती है।

घड़ी-घड़ी शक करना

अक्सर कहा जाता है कि शक एक अच्छे-खासे रिश्ते को खोखला बना सकता है। ऐसे में बात-बात पर शक करने की पत्नियों की आदत न सिर्फ रिश्ते में दूरी का कारण बन सकती है, बल्कि इससे हर पति को काफी चिढ़ भी होती है। शक की वजह से हर वक्त पति से अपडेट लेना और उनका मोबाइल चेक करने की आदत कई बार पतियों के लिए परेशानी की वजह बन जाती है।

बात-बात पर ताने देना

बात-बात पर ताने देने की आदत लगभग हर पत्नी की आदत की होती है। हालांकि, यह आदत पतियों के लिए किसी सजा के कम नहीं होती। उन्हें बार-बार ताने सुनने की वजह से चिढ़चिढ़ाहच महसूस होने लगती है और कई बार यह उनके बर्ताव में भी नजर आने लगती हैं। पत्नी के दिए ताने अक्सर पति के दिल को चुभते हैं, इसलिए रिश्ते में मिठास बनाए रखने के लिए इससे बचना चाहिए।

गुस्सा या इगो दिखाना

पति-पत्नी के रिश्ते में अक्सर नोकझोंक और तकरार होते रहते हैं। हालांकि, कई बार पत्नियां बात को ज्यादा बढ़ा देती है या बिना वजह गुस्सा करती है, जिससे घर का माहौल तो खराब होता ही है, साथ ही पतियों को भी चिढ़ महसूस होती है। इसलिए कोशिश करना चाहिए कि जितना संभव हो आप अपने गुस्से या इगो पर कंट्रोल रखें और आराम से बात कर झड़ने को सुलझाएं।

Back to top button