गेल और कोहली के नाम IND-WI टी-20 मैचों में यह रिकॉर्ड

टीम इंडिया शनिवार को अमेरिका के फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ट्‍वेंटी-20 मैच के लिए मैदान में उतरेगी तो उसका इरादा ट्‍वेंटी-20 विश्व कप की सेमीफाइनल की हार का बदला लेने का रहेगा।गेल और कोहली के नाम IND-WI टी-20 मैचों में यह रिकॉर्ड

इन दोनों टीमों के बीच अभी तक खेले गए पांच टी-20 मैचों में जीत-हार के लिहाज से वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी रहा है। वेस्टइंडीज ने तीन और भारत ने दो मैच जीते है। दो मैचों की सीरीज से पहले आइए इनके बीच हुए टी-20 मैचों के कुछ दिलचस्प आंकड़ों पर नजर डालते है।

सर्वाधिक टीम स्कोर

196/3 वेस्टइंडीज – मुंबई 31 मार्च 2016

192/2 भारत – मुंबई 31 मार्च 2016

न्यूनतम टीम स्कोर

129/7 विराट कोहली – ढाका 23 मार्च 2014

153/7 भारत – लॉर्ड्‍स 12 जून 2009

सर्वाधिक रन

162 : लेंडल सिमंस (वेस्टइंडीज) – 4 मैच, 54.00 औसत

157 : विराट कोहली (भारत) – 3 मैच, 78.50 औसत

सर्वाधिक विकेट

5 विकेट : डैरेन सैमी (वेस्टइंडीज) – 4 मैच, 8.20 औसत

5 विकेट : ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज) – 4 मैच, 24.40 औसत

4 विकेट : आशीष नेहरा (भारत) – 2 मैच, 14.75 औसत

4 विकेट : रवींद्र जडेजा (भारत) – 3 मैच, 30.75 औसत

बड़ी व्यक्तिगत पारी

98 : क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – ब्रिजटाउन 9 मई 2010

89* : विराट कोहली (भारत) – मुंबई 31 मार्च 2016

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण

16/4 : डैरेन सैमी (वेस्टइंडीज) – पोर्ट ऑफ स्पेन 4 जून 2011

35/3 : आशीष नेहरा (भारत) – ब्रिजटाउन 9 मई 2010

Back to top button