IND Vs SRH: पहले टेस्ट में बारिश के कारण फिर आयी रुकावट, भारत ने गंवाए 17 रन पर दो विकेट
कोलकाता। तीन मैचों की टेस्ट शृंखला के पहले मैच के पहले दिन भारत की शुरुआत खराब रही। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने बारिश के कारण खेल रोके जाने तक अपने दो विकेट केवल 17 रन पर ही गंवा दिए।
मुरली विजय के स्थान में टीम में शामिल किए गए केएल राहुल मैच की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। उन्हें लकमल ने विकेटकीपर डिक्वेला के हाथों कैच करवा दिया है। शिखर धवन आठ रन बनाकर लकमल के दूसरे शिकार बने।
इससे पहले खराब मौसम और बारिश के कारण पहले सत्र का खेल नहीं हो सका और लंच के बाद मैच देर से शुरू हुआ। सुबह बारिश के कारण ईडन गार्डन कवर से ढका हुआ था। अगले 24 घंटे में भी बारिश का अनुमान है।
ये भी पढ़ें: आशीष नेहरा ने क्रिकेट में शुरू की सहवाग के साथ कमेंट्री
यहां 21 सितंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे के दौरान भी बारिश हुई थी लेकिन मैच पर असर नहीं पड़ा था। दो साल पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था। श्रीलंकाई टीम का ईडन गार्डंस पर यह पहला टेस्ट है।