Ind vs SL T20: इंदौर से आई बड़ी खबर, आज के मैच पर मौसम विभाग ने कही ये बड़ी बात

भारत और श्रीलंका की टीमें जब मंगलवार (7 जनवरी) को दूसरे अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच के लिए मैदान में उतरेंगी तो उनकी नजरें जीत से आगाज करने पर होंगी। तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को बारिश से धुलने के बाद अब दोनों टीमें सीरीज में बढ़त बनाना चाहेंगी। टीम इंडिया की हालिया फॉर्म भी काफी अच्छी चल रही है। भारतीय टीम ने 2019 में कुल नौ टी-20 मैच खेले और सात में जीत हासिल की। टीम इंडिया ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज से टी-20 सीरीज भी जीती। ऐसे में भारतीय टीम को हराना श्रीलंकाई टीम के लिए आसान नहीं होगा।

होलकर पिच रिपोर्ट

होलकर क्रिकेट स्टेडियम की पिच भारत की फ्लैट पिचों में से एक है। इंदौर में होलकर क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। हालांकि, बाद में इस पर गेंदबाजों को भी मदद मिलेगी। इस मैदान की बाउंड्री छोटी हैं, ऐसे में दर्शकों को यहां चौके-छक्के देखने को खूब मिलेंगे। 

इंदौर का मौसम

इंदौर का मौसम मंगलवार को एकदम साफ रहेगा। मैच के दौरान बारिश होने की कोई आशंका नहीं है। हालांकि, हल्के बादल भी छाए रहेंगे, लेकिन बारिश का अनुमान नहीं है। यहां ह्यूमिडिटी भी गुवाहाटी के मुकाबले कम होगी। क्रिकेट के लिए इंदौर का मौसम सुहावना रहेगा और ह्यूमिडिटी 56% रहेगी। 

यह भी पढ़ें: Ind vs SL: आज होगी इस दिग्गज की वापसी, मजबूत होगा भारत, जानिए प्लेइंग इलेवन

भारत का अजेय रिकॉर्ड

श्रीलंका से होने वाले इस मैच में भारत का पलड़ा भारी माना जा रहा है। इसका कारण होलकर स्टेडियम में भारतीय टीम का अजेय रिकॉर्ड है। भारत को यहां क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में अभी तक हार का सामना नहीं करना पड़ा है। कप्तान विराट कोहली इस रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button