Ind vs SL: जानिए दूसरे टी-20 में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, बरसेंगे रन या फिर…

भारत और श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की टी-20 सीरीज का गुवाहाटी में होने वाला पहला मुकाबला बारिश में धुलने से निराश क्रिकेटप्रेमियों के लिए खुशखबरी है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि दोनों देशों के बीच कल मंगलवार को इंदौर में खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच में मौसम साफ रहेगा और इस दौरान बारिश की आशंका नहीं है.

विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 मैच यहां मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) के होलकर स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से होना है. मौसम विभाग के अधिकारी ने ‘भाषा’ को बताया कि इन दिनों इंदौर में रात नौ बजे के बाद ओस पड़ रही है.

यह भी पढ़ें: बारिश से बाधित मैच में महज 16 गेंदों में ठोक दी तूफानी फिफ्टी

लिहाजा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच की दूसरी पारी में खिलाड़ियों को मैदान पर ओस के प्रभाव का सामना करना पड़ेगा. एमपीसीए के मुख्य क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान ने बताया कि इस मैच के दौरान होलकर स्टेडियम के मैदान को ओस के असर से बचाने के लिए पिछले तीन दिन से इस पर विशेष रसायन का छिड़काव किया जा रहा है.

इसके साथ ही, मैदान की घास पर पिछले तीन दिन से पानी का छिड़काव नहीं किया है ताकि मुकाबले के दौरान यह सूखा बना रहे. उन्होंने कहा, ‘हमें पूरी उम्मीद है कि दर्शकों को क्रिकेट के फटाफट प्रारूप में मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच चौकों-छक्कों से भरपूर मुकाबला देखने को मिलेगा.’

भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज के पहले मैच में रविवार को गुवाहाटी में बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी. नतीजतन यह मुकाबला रद्द कर दिया गया था. इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच पुणे में 10 जनवरी को खेला जाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button