Ind vs Pak मैच बॉयकॉट करने पर बोले India Champions के स्टार खिलाड़ी

World Championship of Legends (WCL 2025) के सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज यानी 31 जुलाई को होना था, लेकिन भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह, हरभजन सिंह, शिखर धवन ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया।

इस वजह से भारत-पाक मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया और पाकिस्तान को फाइनल में बिना मुकाबला खेले ही सीधे प्रवेश मिल गया क्योंकि वे अंकतालिका में शीर्ष पर थे।

इंडिया चैंपियंस की टीम के एक सदस्य ने कहा कि देश से ऊपर कुछ भी नहीं है और इसलिए उन्हें इस फैसले पर कोई पछतावा नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर फाइनल में भी पाकिस्तान से मुकाबला होता, तो वे फिर भी नहीं खेलते।

Ind vs Pak मैच रद्द होने पर India Champions ने क्या कहा?
भारत-पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच चल रहे तनाव की शुरुआत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से हुई। जहां पहलगाम हमले के दौरान 5 आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर हमला किया था, जिसमें ज्यादातर लोग हिंदू थे, जबरि एक ईसाई पर्यटक और एक स्थानीय मुस्लिम शख्स भी मारा गया था।

उसके बाद भारतीय सेना की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी अस्वस्थ राजनैतिक स्थिति है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिलहाल दोनों टीमों के बीच 14 सितंबर को एशिया कप और महिलाओं के 6 अक्टूबर को ICC विश्व कप में मुकाबले खेले जाने हैं, लेकिन ये मैच भारत नहीं खेलेगा ऐसी कोई अभी तक कंफर्म घोषणा नहीं हुई।

लेकिन एशिया कप से पहले WCL 2025 के सेमीफाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया। इससे पाकिस्तान को फायदा हुआ और वह WCL 2025 के फाइनल में पहुंच गया।

इस फैसले से भले ही भारत चैंपियंस (India Champions) को WCL 2025 KS फाइनल का टिकट न मिल पाया हो, लेकिन टीम के एक सदस्य ने साफ किया कि खिलाड़ियों को कोई पछतावा नहीं है, क्योंकि देश से ऊपर कुछ नहीं।

इंडिया चैंपियंस के एक खिलाड़ी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से नाम न छापने की शर्त पर कहा,

“हम पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल (Ind vs Pak) नहीं खेल रहे। हमारे लिए सबसे पहले देश और राष्ट्र आता है, बाकी सब बाद में। भारत के लिए कुछ भी। हम भारतीय टीम के गर्वित सदस्य हैं। हमने भारतीय झंडा अपनी जर्सी पर लगाने के लिए कड़ी मेहनत की है और इसे कमाया है। हम कभी भी अपने देश को नीचा नहीं दिखाएंगे। भारत माता की जय”।

उन्होंने आगे यह भी जोड़ा कि अगर फाइनल में भी भारत का सामना पाकिस्तान से होता, तब भी यही फैसला लिया जाता। हम सभी भारतीय एक सोच पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button