Ind vs NZ: 31 साल बाद मिली टीम इंडिया को इतनी बड़ी हार, न्यूजीलैंड ने किया क्लीन स्वीप

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत को बेहद ही शर्मनाक हार मिली है। कीवी टीम ने भारत को तीसरे वनडे में रन हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया। यह 1989 के बाद भारतीय टीम की किसी भी वनडे सीरीज में सबसे बुरी हार है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आखिरी वनडे में 296 रन का स्कोर खड़ा किया था। न्यूजीलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 47.1 ओवर में जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। 

भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 4 विकेट से हार मिली थी। दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड ने 22 रन से जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई थी। आखिरी मैच में ओपनर हेनरी निकोल्स ने शानदार 80 रन की पारी खेलकर टीम के जीत की राह तैयार की। मार्टिन गुप्टिल ने 46 गेंद पर 66 रन बनाए।

टीम इंडिया का क्लीन स्वीप

भारतीय टीम को 31 साल पहले वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसी शर्मनाक हार मिली थी। साल 1989 में भारत को वेस्टइंडीज ने सीरीज के सभी मुकाबलों में मात दी थी। टीम इंडिया इस दौरे पर एक भी वनडे मैच नहीं जीत पाई थी। इतना ही नहीं इससे पहले भारत में भी वेस्टइंडीज ने 5-0 से जीत दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें:  डेविड वार्नर के फैन्स को बड़ा झटका, टी20 क्रिकेट से लेंगे संन्यास, भारत में खेलेंगे आखिरी मैच

साल 2006 में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका में 4-0 की हार मिली थी। सीरीज का एक मुकाबला बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका था।

न्यूजीलैंड में मेजबान की छठी बड़ी जीत

मेजबान टीम ने वनडे में छठी बार घर पर खेलते हुए किसी टीम का वनडे में क्लीन स्वीप किया है। साल 2018 में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने 5-0 से हराया था। इससे पहले 2017 और 2019 में कीवी टीम ने बांग्लादेश का क्लीन स्वीप किया था। साल 2018 में वेस्टइंडीज को तो 2019 में श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button