Ind vs Nz: रोहित शर्मा ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का अंतिम मैच रविवार (2 फरवरी) को माउंट मॉनगनुई के बे ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। सीरीज के पहले चारों मैच जीतकर भारत सीरीज में 4-0 से आगे चल रहा है।
भारत ने पिछले दो टी-20 मैच न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराकर जीते हैं। भारत ने पहली बार पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। ऐसे में उसके पास 5-0 की उपलब्धि हासिल करने का शानदार मौका है। वहीं, दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने तीन या अधिक मैचों की द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में कभी सारे मैच नहीं गंवाए हैं। वर्ष 2005 से उसने अपनी सरजमीं पर द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में सिर्फ एक बार सभी मैच गंवाए हैं, जब फरवरी 2008 में इंग्लैंड ने उसे 2-0 से मात दी थी।
यह भी पढ़ें: Ind vs Nz: आज ऐतिहासिक जीत दर्ज करने उतरेगी टीम इंडिया, जाने प्लेयिंग 11
12.13 PM: रोस टेलर (100) के अलावा शोएब मलिक (113), रोहित शर्मा (108) ने 100 या उससे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
#TeamIndia Captain @ImRo45 wins the toss and elects to bat first in the 5th T20I.#NZvIND pic.twitter.com/wriypfDO6v
— BCCI (@BCCI) February 2, 2020
12.12 PM: भारत का प्लेइंग XI: संजू सैमसन, लोकेश राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी।
#TeamIndia ready for the 5th T20I 💪🔥 #NZvIND pic.twitter.com/Qj9vxntaw9
— BCCI (@BCCI) February 2, 2020
12.11 PM: न्यूजीलैंड का प्लेइंग XI: मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, रोस टेलर, टॉम ब्रूस, टिम सीफर्ट, मिशेल सैंटनर, स्कॉट कुगेलजिन, टिम साउदी (कप्तान), इश सोढ़ी, हामिश बेनेट, डेरेल मिशेल।
12.10PM: रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा कि संजू सैमसन ओपन करेंगे और मैं खुद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करूंगा। पिच को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि पिच अच्छी नजर आ रही है। इस बार हमारी टीम चेज का चैलेंज लेगी।
11.50 AM: भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है। विराट की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा टीम की कमान संभाल रहे हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की जगह टिम साउदी कीवी टीम की कप्तानी कर रहे हैं।