IND vs NZ: न्यूजीलैंड को मिला 297 रनों का टारगेट, KL राहुल ने ठोका शानदार शतक

भारत और मेजबान न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 297 रन का लक्ष्य रखा है। भारत की ओर से केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली है। 

सीरीज के आखिरी वनडे मैच में न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 296 रन बनाए। टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल ने 112 रन, श्रेयस अय्यर ने 62, मनीष पांडे ने 42 और पृथ्वी शॉ ने 40 रन की पारी खेली। कीवी टीम की ओर से हामिश बेनेट ने 4 विकेट चटकाए, जबकि एक-एक विकेट काइल जैमीसन और जेम्स नीशम को मिला।  

भारतीय पारी, केएल राहुल का शतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका मयंक अग्रवाल के रूप में पारी के दूसरे ही ओवर में बोल्ड हो गए। मयंक ने सिर्फ 1 रन बनाया। वहीं कप्तान विराट कोहली 9 रन बनाकर बेनेट की गेंद पर जैमीसन के हाथों कैच आउट हो गए। भारत को तीसरा झटका पृथ्वी शॉ के रूप में लगा जो 42 गेंदों पर 40 रन बनाकर रन आउट हो गए। 

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: केएल राहुल ने जड़ा तूफानी शतक, भारत 250 के पार…

श्रेयस अय्यर ने 52 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस तीन मैचों की सीरीज में उनका ये तीसरा फिफ्टी प्लस स्कोर है। हालांकि, 62 रन के निजी स्कोर पर वे जेम्स नीशम की गेंद पर डिग्रैंडहोम के हाथों कैच आउट हो गए। केएल राहुल ने 104 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो उनके वनडे करियर का चौथा शतक है। केएल राहुल 113 गेंदों में 112 रन बनाकर आउट हुए। 

भारतीय टीम को छठा झटका मनीष पांडे के रूप में लगा जो 48 गेंदों में 42 रन बनाकर बेनेट का शिकार बने। सातवां झटका भारत को शार्दुल ठाकुर के रूप में गिरा जो 7 रन बनाकर बेनेट का शिकार बने। सैनी का कैच डिग्रैंडहोम ने पकड़ा। भारत की ओर से रवींद्र जड़ेजा और नवदीप सैनी 8-8 रन बनाकर नाबाद लौटे। 

भारतीय टीम में एक बदलाव

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस मुकाबले के लिए एक बदलाव किया है। ऑलराउंडर केदार जाधव की जगह मनीष पांडे को टीम में शामिल किया गया है। उधर, न्यूजीलैंड टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन की टीम में वापसी हो गई है। कीवी टीम में दो बदलाव हुए हैं। मार्क चैंपमैन की जगह मिचेल सैंटनर प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए हैं, जबकि विलियमसन टॉम ब्लंडेल की जगह टीम में आए हैं। 

भारत की प्लेइंग इलेवन

पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली(कप्तान), श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल(विकेटकीपर), मनीष पांडे, रवींद्र जड़ेजा, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी और जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन(कप्तान), रोस टेलर, टॉम लैथम(विकेटकीपर), जेम्स नीशम, कोलिन डिग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, हामिश बेनेट, काइले जैमीसन और टिम साउदी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button