IND vs NZ: जीत के बाद विराट कोहली ने केन विलियमसन की जमकर तारीफ, कहा- हम दोनों एक ही…

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को बे ओवल मैदान पर खेले गए पांचवें और अंतिम टी-20 मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड को सात रनों से हराकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 163 रन का स्कोर बनाया और फिर उसने न्यूजीलैंड को निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 156 रनों पर रोक दिया।
भारत ने तीसरी बार घर के बाहर टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप हासिल की है। एकतरफा अंदाज में टी-20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की तारीफ की है। विराट कोहली ने कहा है कि केन एक बेहतरीन कप्तान हैं। मुझे गर्व हैं कि न्यूजीलैंड टीम एक अच्छे कप्तान के हाथों में है।
कोहली बोले कि अलग-अलग देश के होने के बावजूद हम दोनों की सोच एक जैसी है और हम एक जैसी ही भाषा भी बोलते हैं। जाते-जाते उन्होंने कहा, उम्मीद है कि हमें एकदिवसीय सीरीज़ में काफी कुछ अलग देखने को मिलेगा। मैं उनको भविष्य और वनडे सीरीज के लिए खूब शुभकामनाएं देना चाहता हूं। न्यूजीलैंड टीम दुनिया की ऐसी टीम है जिसका खेल सबको देखना और उनके खिलाफ खेलना पसंद है।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा का एक और बड़ा कारनामा, तोड़ा विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड
बता दें कि भारत और न्यू जीलैंड के बीच सीरीज के पांचवें और अंतिम टी20 इंटरनैशनल मैच के दौरान भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमों के कप्तान साथ में बैठकर मैच देखते मिले। दरअसल, माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान में इस मैच के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया, वहीं मेजबान टीम के कप्तान केन विलियमसन कंधे की चोट के कारण टीम से बाहर रहे। इस बीच दोनों खिलाड़ी एक साथ बैठकर मुकाबले को देखते नजर आए। उनके साथ युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी बैठे थे।