Ind vs Nz: राहुल-अय्यर की तूफानी पारी से भारत ने न्यूजीलैंड के सामने रखा 348 का लक्ष्य

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हेमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 347 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 348 रनों का टारगेट दिया.
टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया. अय्यर ने पहला वनडे शतक करियर के 16वें मैच में लगाया. श्रेयस अय्यर ने 107 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली. इस दौरान अय्यर ने 11 चौके और एक छक्का लगाया. इसके अलावा विकेटकीपर केएल राहुल ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 64 गेंदों में 88 रनों की पारी खेली. राहुल ने वनडे में अपना 7वां अर्धशतक लगाया. राहुल ने 3 चौके और 6 छक्के लगाए. इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 51 रन बनाए.
इस मैच में पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल की जोड़ी भारत के लिए पारी की शुरुआत करने उतरी. इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 50 रनों की पार्टनरशिप की. आठवें ओवर में कालिन डि ग्रैंडहोम ने भारत को पहला झटका दिया. डि ग्रैंडहोम की गेंद पर टॉम लाथम को कैच देकर पृथ्वी शॉ आउट हो गए.
यह भी पढ़ें: Ind vs Nz: भारत 200 रन के पार, विराट और अय्यर ने जड़ा अर्धशतक
पृथ्वी शॉ 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पृथ्वी शॉ के बाद मयंक अग्रवाल भी आउट हो गए. मयंक अग्रवाल को 9वें ओवर में टिम साउदी ने टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट करा दिया. मयंक अग्रवाल 32 रन बनाकर लौटे. इसके बाद कप्तान विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने मिलकर 102 रनों की पार्टनरशिप की. 29वें ओवर में कप्तान विराट कोहली आउट हो गए. विराट कोहली को ईश सोढ़ी ने बोल्ड करते हुए भारत को तीसरा झटका दे दिया. कप्तान विराट कोहली 51 रन बनाकर आउट हुए.
It is time for the 1st ODI and New Zealand have won the toss and opted to bowl first. #NZvIND pic.twitter.com/Bzov9lb5hD
— BCCI (@BCCI) February 5, 2020
न्यूजीलैंड ने भारत को दी पहले बैटिंग
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. इस वनडे मैच में पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल को डेब्यू का मौका दिया गया है. इसके अलावा कुलदीप यादव और केदार जाधव भी प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं.
प्लेइंग इलेवन:
भारत: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर.
न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), टॉम ब्लंडेल, रॉस टेलर, जिमी नीशाम, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, हैमिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी.