IND vs AUS: 147 साल में पहली बार… इतने दर्शक टेस्ट मैच देखने पहुंचे स्टेडियम
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground Fans Attendance) पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पांचवें दिन दर्शकों का रिकॉर्ड टूट गया। दोनों टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट में एक दिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर एक नया रिकॉर्ड बन गया है। बॉक्सिंग डे टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा दर्शक इस मैच को देखने पहुंचे।
बता दें कि पांचवें दिन 3,50,700 से ज्यादा फैंस मैच देखने स्टेडियम पहुंचे हैं। इस दौरान टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब इतनी भारी संख्या में लोग टेस्ट मैच देखने स्टेडियम पहुंचे।
IND vs AUS: ब्रैडमैन की ‘डॉन’ पारी के 87 साल बाद पहली बार दिखा गजब का क्रेज
दरअसल, मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पांचवें दिन गजब का क्रेज देखने को मिला। इस मैच को देखने के लिए स्टेडिम पहुंचे दर्शकों ने नायाब रिकॉर्ड बना डाला।
बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पांचवें दिन 350700 फैंस मैच देखने पहुंचे। ऑस्ट्रेलिया में आज से पहले कभी इतने दर्शक टेस्ट मैच देखने नहीं पहुंचे। इससे पहले साल 1937 महान क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन ने जब अपना हाईएस्ट स्कोर 270 रन की पारी खेली थी, उस दौरान 6 दिन के टेस्ट मैच में कुल 350374 लोग आए थे। इस तरह MCG में सबसे ज्यादा दर्शकों का रिकॉर्ड टूट गया। इस तरह किसी स्टेडियम में सबसे ज्यादा दर्शकों का ये दूसरा रिकॉर्ड बन गया।
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 340 रन का लक्ष्य
बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पांचवें दिन की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह ने नाथन लियोन को बोल्ड किया और इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम 234 रन पर सिमटी। वहीं, भारत को चौथा टेस्ट मैच जीतने के लिए 340 रन का टारगेट मिला। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 33 रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा लिए।
पहले सेशन में भारत को तीन बड़े झटके लगे। पैट कमिंस ने एक ओवर में रोहित और राहुल को अपना शिकार बनाया। इसके बाद विराट कोहली मिचेल स्टार्क की गेंद पर कैच आउट हुए। रोहित 9 रन, राहुल शून्य और कोहली 5 रन बनाकर सस्ते में चलते बने। इस तरह भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और टीम पर अब हार का खतरा मंडरा रहा है।