ठाणे क्राइम ब्रांच के सीनियर पुलिस इन्सपेक्टर नितिन ठाकरे ने उदिता द्वारा पति की कॉल डिटेल निकलवाने को कन्फर्म करते हुए कहा, ‘उदिता को इस मामले में बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया था।’ पुलिस अधिकारियों के अनुसार उदिता ने बताया कि एडवोकेट सिद्दीकी ने कथित तौर पर उन्हें कुछ डॉक्युमेंट्स दिए थे और उनसे पूछा था कि उसे चेक करके बताएं कि क्या उन्हें किसी नंबर पर शक है। ठाणे क्राइम ब्रांच के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने कहा, ‘हमने बयान दर्ज कर लिए हैं और उनके आधार पर आगे की जांच की जाएगी। उदिता और मोहित ने हमें अपना पूरा सहयोग दिया है।’
आपको बता दें कि सीडीआर केस में पुलिस ने अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। उदिता से पहले पुलिस अभिनेता जैकी श्राफ की पत्नी और टायगर श्राफ की मां आयशा श्राफ से भी पूछताछ कर चुकी हैं। आयशा ने भी सिद्दीकी के जरिए ही अपने बिजनेस पार्टनर रह चुके अभिनेता साहिल खान का सीडीआर हासिल किया था। इस मामले में कंगना रनौत का भी नाम था, लेकिन अभी तक उनसे पूछताछ नहीं की गई है।